/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/07/vijay-sinha-on-news-state-33.jpg)
बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त करने की लड़ाई जो भी लड़ेगा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर न्यूज स्टेट बिहार झारखंड पर लाइव आकर अपनी बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने सुधाकर सिंह को भाजपा का समर्थन देते हुए कहा कि वह हर उस व्यक्ति का समर्थन करते हैं, जो बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके साथ ही विजय सिन्हा ने कहा कि हमने पहले भी कहा और आज भी कह रहे हैं कि हमारे देश के पीएम ने लाल किले से भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात कही थी और माननीय मंत्री सुधाकर सिंह ने जब कहा हम चोरों के सरदार है, विभाग में कई चोर बैठे हैं तो मंत्री जी को हटा दिया और चोरों को पकड़ा नहीं. सरकार चोरों को पाल कर रखना चाहती है. पीएम की घोषणा को हमारा समर्थन और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने में हमारी भूमिका रहेगी.
यह भी पढ़ें-एसपी के आश्वासन पर जाम समाप्त, व्यवसायियों ने पुलिस को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम
इसके साथ ही जब विजय सिन्हा से मंडी व्यवस्था को लागू करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के मामले में हम उनके साथ है. सुधाकर सिंह का करप्शन मुक्त में साथ दे रहे हैं, वो उसके विरोध में लड़ेंगे तो हम मदद करेंगे. अगर वह करप्शन से हटकर किसी और रास्ते चलेंगे तो हमें पीछे हटना पड़ेगा. चोरों के सरदार में चोर को भगाने वाली लड़ाई में हम उनके साथ हैं. कुछ भी नीति जिसमें भ्रष्टाचार होगा, हम उसका साथ नहीं देंगे. हम उससे मुक्त करने में सुधाकर सिंह का साथ देंगे.
मंडी कानून लाने की बात पर विजय सिन्हा ने कहा कि सबसे बड़ी लड़ाई करप्शन की है. विभाग के अंदर से करप्शन हटेगा तो सरकार के कई लाभ आम जनता को मिलेगा. करप्शन को छोड़कर राजनीति करेंगे तो फिर बड़े लोगों को इसका लाभ मिलेगा. हमारी सरकार की नीति जो है, हम उसके साथ है, लेकिन करप्शन मुक्त बनाने के लिए जो भी समर्थन करेगा, हम उसके साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि करप्शन की सरकार, करप्शन की पार्टी और करप्शन का परिवार के जो भी विरोध, उसे भाजपा का समर्थन है.
HIGHLIGHTS
. सुधाकर सिंह को भाजपा का समर्थन
. करप्शन मुक्त करने के लिए भाजपा कर रही काम
Source : News State Bihar Jharkhand