विजय सिन्हा का बड़ा बयान, सिपाही भर्ती परीक्षा में सुनियोजित ढंग से कराई गई गड़बड़ी

सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के मामले पर सियासत तेज हो गई है. बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के मामले पर सियासत तेज हो गई है. बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
vijay sinha

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा( Photo Credit : फाइल फोटो)

सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के मामले पर सियासत तेज हो गई है. बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. विजय सिन्हा ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के पश्चात अब सरकार के बहाली के सिस्टम और उससे जुड़े लोगों पर राज्य की जनता संदेह की दृष्टि से देख रही है. पर्षद के अध्यक्ष एस के सिंघल खुद दागी हैं. इस परीक्षा में सुनियोजित ढंग से गड़बड़ी कराई गई. अभ्यर्थियों ने मुझे पेपर लीक होने की सूचना दी. हमने मीडिया के माध्यम से जांच कराने हेतु सरकार से आग्रह किया. सिंघल अंतिम समय तक कह रहे थे कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई. खैर सरकार को इसमें गड़बड़ी का एहसास हुआ जब आर्थिक अपराध की जांच में इसका खुलासा हुआ. परीक्षा रद्द हुई.

एसके सिंघल को बर्खास्त करने की मांग

Advertisment

अब बड़ा प्रश्न है कि सिंघल को सरकार आरोपी मानते हुए पद से बर्खास्त क्यों नहीं कर रही है? हमारी मांग है इन्हें अबिलम्ब हटाया जाए. दूसरा महत्वपूर्ण विषय है कि BPSC, SSC, सहित अन्य परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने पर परीक्षा तो रदद् हुई पर किसी पर कार्रवाई नहीं हुई? इसकी जांच कर इन पर कार्रवाई हो. पूरे मामले में सरकार की संलिप्तता है इसलिए कार्रवाई नहीं होती है. वहीं, सिन्हा ने कहा कि बिहार के युवाओं की प्रतिभा का हनन करना बंद करे सरकार. इसमें संलिप्त अधिकारियों और विभागों के पदाधिकारियों पर नकेल कस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई या सिटिंग जज से कराये.

यह भी पढ़ें- Politics: I.N.D.I.A के 'चाणक्य' का मास्टरस्ट्रोक, 'पिछड़ा कार्ड' से होगी चुनावी नैया पार!

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द

आपको बता दें कि 1 अक्टूबर, 2023 को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, 1 अक्टूबर को दोनों ही पालियों में एग्जाम लिया गया था, लेकिन लिखित परीक्षा में काफी संख्या में नकल करते हुए अभ्यर्थी पाए गए थे. इतना ही नहीं कई अभ्यर्थी इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस के साथ भी अलग-अलग जिलों में पकड़े गए थे. जिसे देखते हुए 1 अक्टूबर को ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इस परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर, 2023 को निर्धारित परीक्षा भी अब अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • पटनाः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बड़ा बयान
  • 'सिपाही भर्ती परीक्षा में सुनियोजित ढंग से कराई गई गड़बड़ी'
  • अभ्यर्थियों ने मुझे पेपर लीक होने की सूचना दी- विजय
  • पर्षद के अध्यक्ष एसके सिंघल खुद दागी हैं- विजय सिन्हा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Government Vijay sinha constable recruitment exam Bihar News
Advertisment