/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/17/ghus-46.jpg)
घूस लेते वीडियो वायरल( Photo Credit : फाइल फोटो )
कैमूर जिले में जमीन के दाखिल खारिज में घूसखोरी चरम सीमा पर है. जमीनी मामले कैमूर में तेजी से इसलिए बढ़ रहे हैं कि कर्मचारी और अंचलाधिकारी के स्तर पर जानबूझकर घूस लेने के लिए अटका दिया जाता है. जिलाधिकारी घूसखोर कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ करवाई कर रहे हैं. उसके बाद भी राजस्व कर्मचारी घुस लेने से बाज नहीं आ रहे. कुछ दिनों पहले ही रामपुर के राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद का दाखिल खारिज के एवज में 2 हजार रुपये घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने जेल भेज दिया था. इस बार चैनपुर अंचल के मदूरना पंचायत के राजस्व कर्मचारी वकील राय के बेटे का दाखिल खारिज करने को लेकर 15000 रुपए घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार्यालय में ले रहा था पैसा
वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्व कर्मचारी का पुत्र राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में पैसा ले रहा है. पहले 5 हजार रुपये उसे दाखिल खारिज में दिया गया तो और पैसे का डिमांड किया गया तो फिर उसे 10 हजार रुपये दिया गया. वीडियो में वह पैसा गिनते हुए नजर आ रहा है. जिसके बाद वो ये आश्वासन भी दे रहा है कि अब काम हो जाएगा. वीडियो कब का है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है.
डेढ़ महीने पहले ही हुआ था तबादला
अब ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है. फिलहाल डेढ़ महीने से राजस्व कर्मचारि का तबादला भभुआ अंचल में कर दिया गया है. पैसा ले रहा व्यक्ति मदूरना पंचायत के राजस्व कर्मचारी वकील राय का पुत्र बताया जा रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि राजस्व कर्मचारी की जगह पर उनका पुत्र ही सारे सरकारी कागजातों की देखरेख और दाखिल खारिज संबंधित काम करता है. बता दें कि बुधवार शाम से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: प्रतिमा दास के साथ खड़ी हुई BJP, कहा - पार्टी में इंसाफ मिलेगा ये सोचना ही है मूर्खता
अंचलाधिकारी ने कार्रवाई की कही बात
चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर एक वीडियो को हम लोगों ने देखा है. जिसमें राजस्व कर्मचारी वकील राय जो पहले मदूरना पंचायत के थे. उनके बेटे का पैसा लेते वीडियो वायरल हुआ है. पिछले डेढ़ माह से उनका तबादला भभुआ अंचल में कर दिया गया है. वीडियो देखने के बाद भभुआ अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अपने स्तर से भी जांच किया जा रहा है कि यह वीडियो कब का है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसपर विधिसम्मत कार्रवाई होगी. वरीय अधिकारी को भी सूचना दे दी गई है.
रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण
HIGHLIGHTS
- जमीन के दाखिल खारिज में चरम सीमा पर है घूसखोरी
- कार्यालय में ले रहा था पैसा
- डेढ़ महीने पहले ही हुआ था तबादला
- अंचलाधिकारी ने कार्रवाई की कही बात
Source : News State Bihar Jharkhand