/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/18/love-76.jpg)
प्रेमी जोड़ा( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बेतिया जिले के नरकटियागंज से एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. एक साथ जीने मरने की कसमें खा रहे हैं. हालांकि न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि लड़की के मांग में सिन्दूर है और उसके साथ खड़े युवक को वो अपना पति बता रही हैं और कह रही है कि हम दोनों बालिग है. लड़की ये कह रही है कि उसका अपहरण नहीं हुआ है. वह अपनी मर्जी से लड़के के साथ है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्रेम करते हैं. दोनों ने शादी भी रचा ली है.
भाई ने अपहरण का लगाया आरोप
वहीं, दूसरी ओर लड़की के भाई ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें नगर के वार्ड 13 निवासी दीपराज कुमार गुप्ता समेत 5 लोगों को आरोपित किया है. भाई ने आरोप लगाया है कि उक्त आरोपितों ने उसकी बहन का अपहरण कर उसे घर में रखे हुए है. उसने एफआईआर में आशंका जताई है कि गलत नीयत से उसकी बहन का अपहरण किया गया है. शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई कि जायगी.
यह भी पढ़ें : Bihar News: पत्रकार को अपराधियों ने बनाया निशाना, घर से बाहर बुलाकर मारी गोली
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दूसरी तरफ लड़की सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कह रही है कि उसका अपहरण नहीं हुआ है. उसने अपनी मर्जी से शादी की है. वीडियो को देखर ऐसा लग रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट - सतेंद्र पांडेय
HIGHLIGHTS
- प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
- अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं दोनों
- भाई ने अपहरण का लगाया आरोप
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand