पुलिस ने स्कॉर्पियो से 1.11 करोड़ रुपये किए बरामद, गाड़ी पर लगा RJD का झंडा

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान भवन के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 74 लाख रुपये बरामद किए गए थे. इस वाहन में राजद के झंडे लगे थे. बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में 28 अक्टूबर 3 और 7 नवंबर को होना है.

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान भवन के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 74 लाख रुपये बरामद किए गए थे. इस वाहन में राजद के झंडे लगे थे. बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में 28 अक्टूबर 3 और 7 नवंबर को होना है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Crime News

क्राइम न्यूज( Photo Credit : IANS)

बिहार चुनाव के दौरान दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार को पुलिस ने एक वाहन से करीब एक करोड़ रुपये बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस वाहन पर सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हनुमान नगर चेकपोस्ट के पास पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक स्कार्पियो से पुलिस ने करीब एक करोड़ 11 लाख रुपये बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें : चंद्रपुर के जंगलों में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत

Advertisment

विशनपुर के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो में बैठे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि वाहन समस्तीपुर से मधुबनी के जयनगर जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बरामद रुपयों का संबंध बिहार चुनाव से तो नहीं है.

यह भी पढ़ें : जामताड़ा में युवती ने आठ माह के बीमार बेटे के साथ आत्मदाह किया

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान भवन के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 74 लाख रुपये बरामद किए गए थे. इस वाहन में राजद के झंडे लगे थे. बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को होना है. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होनी है.

Source : IANS/News Nation Bureau

बिहार विधानसभा चुनाव Darbhanga police Darbhanga news bihar-assembly-election Crime news
Advertisment