logo-image

चंद्रपुर के जंगलों में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगलों में बाघ के कथित हमले में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वन विभाग को मध्य चंद्र डिविजन के राजुरा जंगलों से खामबाडा गांव निवासी मारोती पेंडोरे का आधा खाया हुआ शव मिला.

Updated on: 07 Oct 2020, 05:47 AM

चंद्रपुर:

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगलों में बाघ के कथित हमले में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वन विभाग को मध्य चंद्र डिविजन के राजुरा जंगलों से खामबाडा गांव निवासी मारोती पेंडोरे का आधा खाया हुआ शव मिला. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग अपने खेत में बाड़ बनाने के लिए जंगल से लकड़ियां चुनने गए थे, उसी दौरान कथित रूप से बाघ ने उन पर हमला कर दिया. अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मौके से स्वाब के नमूने और पंजे के निशान लिए गए हैं. चंद्रपुर सर्किल के मुख्य वन संरक्षक एन. आर. प्रवीण ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.