चंद्रपुर के जंगलों में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगलों में बाघ के कथित हमले में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वन विभाग को मध्य चंद्र डिविजन के राजुरा जंगलों से खामबाडा गांव निवासी मारोती पेंडोरे का आधा खाया हुआ शव मिला.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगलों में बाघ के कथित हमले में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वन विभाग को मध्य चंद्र डिविजन के राजुरा जंगलों से खामबाडा गांव निवासी मारोती पेंडोरे का आधा खाया हुआ शव मिला.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगलों में बाघ के कथित हमले में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वन विभाग को मध्य चंद्र डिविजन के राजुरा जंगलों से खामबाडा गांव निवासी मारोती पेंडोरे का आधा खाया हुआ शव मिला. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग अपने खेत में बाड़ बनाने के लिए जंगल से लकड़ियां चुनने गए थे, उसी दौरान कथित रूप से बाघ ने उन पर हमला कर दिया. अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मौके से स्वाब के नमूने और पंजे के निशान लिए गए हैं. चंद्रपुर सर्किल के मुख्य वन संरक्षक एन. आर. प्रवीण ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Source : Bhasha

death maharashtra tiger attack
Advertisment