Advertisment

बिहार में भी चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 30 दिसंबर को PM दिखाएंगे हरी झंडी

ये पहली वंदे भारत ट्रेन है जो बिहार से होकर गुजरेगी. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
vande bharat

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

उत्तर, पश्चिम और दक्षिण के बाद के बाद अब भारत की सेमी स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वी भारत के हिस्सों में भी आने वाली है और बिहार में भी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 30 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. ट्रेन पश्चिम बंगाल में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन बिहार से होते हुए किया जाएगा. ये पहली वंदे भारत ट्रेन है जो बिहार से होकर गुजरेगी. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

बताते चलें कि, हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 3 स्टेशन बारसोई, मालदा, बोलपुर पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. बात अगर बिहार में इसके ठहराव की करें तो किशनगंज और बारसोई में वंदे भारत का ठहराव होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस मात्र  7:45 घंटे में यह दूरी तय कर लेगी.

ये भी पढ़ें-अपराधियों को पकड़ने की बजाय लोगों का मुंह सूंघकर पुलिस भेज रही जेल: सुशील मोदी

वंदे भारत एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधाओं से लैस 16 डिब्बे होंगे.  दो एग्जीक्यूटिव कार और बाकी सामान्य चेयर कार होंगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रत्येक चेयर कार में 78 सीट होगी और विशेष रूप से डिजाइन की गई मेज होंगी. वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर डेढ़ बजे न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. फिर एक घंटा रुकने के बाद ट्रेन दोपहर करीब ढाई बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और फिर रात में 10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी जबकि एक दिन नहीं चलेगी. बिहार से होकर चलने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली ट्रेन होगी जबकि देश में ये सातवीं वंदे भारत ट्रेन होगी.

ये भी पढ़ें-Exclusive: बिहार और केंद्र दोनों सरकारें फर्टिलाइजर की कमी के लिए जिम्मेदार-सुधाकर सिंह

कब-कब चलाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस ?

  • पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और वाराणसी के बीच फरवरी, 2019 में चलाई गई
  • दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलाई गई
  • तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई और अहमदाबाद के बीच शुरू की गई
  • चौथी वंदे भारत दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के ऊना के बीच चलाई गई
  • पांचवीं वंदे भारत ट्रेन को 11 नवंबर, 2022 को मैसूर और चेन्नई के बीच चलाई गई
  • छठी वंदे भारत एक्सप्रेस 11 दिसंबर को नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई गई

HIGHLIGHTS

  • बिहार को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात
  • पीएम मोदी 30 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंड़ी
  • हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • किशनगंज और बारसोई में वंदे भारत का ठहराव होगा

Source : News State Bihar Jharkhand

Vande Bharat Express in Bihar bihar-latest-news-in-hindi PM Narendra Modi Bihar News Vande Bharat Express
Advertisment
Advertisment
Advertisment