पूर्व सीएम लालू यादव के आवास पर हंगामा, RJD विधायक सतीश कुमार के खिलाफ की नारेबाजी

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को बड़ा सियासी हंगामा हुआ. सैकड़ों लोग अचानक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को बड़ा सियासी हंगामा हुआ. सैकड़ों लोग अचानक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
bihar news (1)

बिहार न्यूज Photograph: (NN)

बिहार के राजधानी पटना में शनिवार को एक बड़ा राजनीतिक हंगामा देखने को मिला. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सैकड़ों लोग अचानक पहुंच गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे. ये सभी लोग मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए थे, जो मौजूदा राजद विधायक सतीश कुमार के खिलाफ विरोध जता रहे थे. 

Advertisment

दोबार टिकट नहीं मिलना चाहिए

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि विधायक सतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास की दिशा में कोई काम नहीं किया. लोगों का कहना है कि सड़कों से लेकर जनसुविधाओं तक, हर जगह लापरवाही देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि विधायक जनता से कट चुके हैं और समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं. इसी वजह से भीड़ ने लालू-राबड़ी से साफ मांग की कि सतीश कुमार को दोबारा टिकट नहीं दिया जाना चाहिए.

लोगों ने विधायक को चोर तक कह दिया

मौके पर मौजूद लोगों ने चोर विधायक नहीं चाहिए और सतीश कुमार को हराना है जैसे नारे लगाए. कई लोगों ने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया तो वे खुद चुनाव में उनका विरोध करेंगे. प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना था कि टिकट ऐसे उम्मीदवार को मिलना चाहिए जो जनता के बीच जाकर काम करे, न कि केवल चुनाव के समय दिखे. 

चुनाव से पहले टिकट को लेकर पार्टी में संकट

लालू-राबड़ी आवास के अंदर अचानक हुई इस भीड़ और नारेबाजी से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को समझाने और बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन विरोध काफी देर तक जारी रहा. इस घटना ने राजद नेतृत्व के सामने नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

विधानसभा चुनाव करीब हैं और ऐसे में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के अंदर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है. अब लालू यादव और पार्टी हाईकमान के सामने चुनौती है कि वे मौजूदा विधायक सतीश कुमार पर भरोसा जताएं या जनता की मांग के अनुसार किसी नए चेहरे को मैदान में उतारें. 

ये भी पढ़ें- Patna Protest: दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर पटना में जबरदस्त हंगामा, बैरिकेड तोड़ सीएम हाउस की तरफ बढ़े प्रदर्शनकारी

Bihar News Bihar Election 2025 RJD Bihar
Advertisment