Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी का दिया साथ, कहा - जेडीयू में बहुत ही जल्दी होगी बड़ी टूट

उपेंद्र कुशवाहा ने सुशील कुमार मोदी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू पार्टी में जल्द ही बड़ी टूट होगी, कई नेता मेरे सम्पर्क में हैं.

उपेंद्र कुशवाहा ने सुशील कुमार मोदी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू पार्टी में जल्द ही बड़ी टूट होगी, कई नेता मेरे सम्पर्क में हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
upendrkushawaha

Upendra Kushwaha( Photo Credit : फाइल फोटो )

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जेडीयू पार्टी में बहुत ही जल्दी बड़ी टूट हो सकती है. उनके इस बयान के बाद राजनीती तेज हो गई है. एक तरफ जहां उपेंद्र कुशवाहा ने सुशील कुमार मोदी का समर्थन किया है तो वहीं महागठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा और सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हें जवाब दिया है. 

उपेंद्र कुशवाहा ने भी साधा निशाना 

Advertisment

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सुशील कुमार मोदी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू पार्टी में जल्द ही बड़ी टूट होगी, कई नेता मेरे सम्पर्क में हैं. जेडीयू पार्टी लगभग समाप्त हो चुकी है. जेडीयू में रहकर चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं. आरजेडी के साथ जेडीयू का कोई भविष्य नहीं है. नीतीश जी गलतफहमी के शिकार हो गए हैं. ऐसा लगता है उनके बयानों से आरजेडी के नेतृत्व में नीतीश जी ने जब से चलना शुरू किया है, तब से उनकी पार्टी समाप्त हो गई है. उनका जनआधार उनके साथ नहीं है. ऐसी स्थिति में नीतीश जी जो भी दावे करते हैं. उसका कोई मतलब नहीं है. आरजेडी के साथ नीतीश जी का कोई भविष्य नहीं है और ना ही बिहार का भविष्य है.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: डी राजा पहुंचे पटना, बीजेपी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

आरजेडी ने दिया जवाब 

वहीं, आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि सुशील मोदी राजनैतिक तौर पर ख़त्म हो चुके हैं. इतना ही नहीं शक्ति यादव ने यह भी कहा कि वो उल्टा लटक के भी खड़े हो जाएं और उनके पार्टी के सारे नेता हो तो भी नीतीश कुमार के बराबर नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार बिहार के लिए बोझ हैं तो क्यों सुशील मोदी और BJP उनका गुणगान करती रहती है, हमेशा उनका नाम लेती है.

HIGHLIGHTS

  • जेडीयू पार्टी में बहुत ही जल्दी बड़ी टूट हो सकती है - उपेंद्र कुशवाहा
  •  जेडीयू पार्टी लगभग समाप्त हो चुकी है - उपेंद्र कुशवाहा
  • आरजेडी के साथ जेडीयू का कोई भविष्य नही - उपेंद्र कुशवाहा

Source : News State Bihar Jharkhand

Upendra Kushwaha JDU Bihar political news BJP CM Nitish Kumar Nitish Kumar
Advertisment