/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/03/upendr-28.jpg)
Upendra Kushwaha( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार के एक बड़े आईएएस अधिकारी केके पाठक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद से ही बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि एक आईएएस अधिकारी कैसे अपने ही राज्य को गाली दे रहे हैं. विपक्षी पार्टी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. इसी बीच अब जेडीयू में बगाबत के मूड में नजर आ रहे संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये लोग जिस राज्य का खाते हैं, उसी की बुराई करते हैं. ये खाते तो बिहार का है मगर गुणगान चेन्नई की करते हैं.
'खाते हैं बिहार का और गाते हैं चेन्नई का'
दरअसल उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ऐसे ही अधिकारी बिहार को चला रहे हैं. जब एडीएम स्तर के अधिकारियों के बारे में बोलते हुए 36 सेकेंड में आठ बार गाली बोलते हैं, तब हमारे कार्यकर्ताओं की कितनी इज्जत करते होंगे, समझा जा सकता है. खाते हैं बिहार का और गाते हैं चेन्नई का. तमाम बिहार वासियों का अपमान है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केके पाठक पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.
ऐसे ही अधिकारी बिहार को चला रहे हैं। जब एडीएम स्तर के अधिकारियों के बारे में बोलते हुए 36 सेकेंड में आठ बार गाली बोलते हैं, तब हमारे कार्यकर्ताओं की कितनी इज्जत करते होंगे.., समझा जा सकता है।
खाते हैं बिहार का और गाते हैं चेन्नई का। तमाम बिहार वासियों का अपमान है। 1/2 pic.twitter.com/tZamLCjztE
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) February 2, 2023
बीजेपी ने भी की बर्खास्तगी की मांग
वहीं, इस मामले पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया है. निखिल आनंद ने लिखा कि IAS के.के. पाठक बहुत पढ़े-लिखे विद्वान हो सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक ब्यूरोक्रेसी में रहने के दौरान ये मानसिक अवसाद और कुंठा से ग्रसित हो चुके हैं. इसका ईलाज कराओ. ये BASA अधिकारियों को मां-बहन की गाली सड़कछाप गुंडे-मवाली की तरह दे रहा है. ये माफी मांगे या इसको बर्खास्त करो.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर आरसीपी सिंह ने उठाया सवाल, कहा - नीतीश बन चुके हैं बिहार के लिए बोझ
क्या है पूरा मामला
बिहार के IAS केके पाठक का गाली देते हुए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विभाग की बैठक में गालियों देकर बात हो रही है. इस दौरान केके पाठक ने कई बार गाली दी है. दरअसल IAS केके पाठक जूनियर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी का ये वीडियो बताया जा रहा है. आपको बता दें कि केके पाठक मध निषेध एवं उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव हैं. पाठक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गुस्से में के के पाठक ने बिहार के लोगों को भी लपेटा और उनकी तुलना चेन्नई के लोगों से कर दी. IAS अफसर वीडियो में डिप्टी कलेक्टर को मां बहन की गाली दे रहे हैं और कह रहें हैं कि दो चार लोग मुझे लिखकर दो मैं इसकी बैंड बजाता हूं. हालांकि न्यूज स्टेट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
HIGHLIGHTS
- जिस राज्य का खाते हैं, उसी की बुराई करते हैं - उपेंद्र कुशवाहा
- खाते हैं बिहार का और गाते हैं चेन्नई का - उपेंद्र कुशवाहा
- उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us