Advertisment

उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, CM नीतीश 'सबसे बड़े नेता', सुधाकर सिंह पर कही ये बात

सुधाकर सिंह के ट्वीट के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने दी सफाई. नीतीश कुमार को मौजूदा समय का सबसे बड़ा नेता बताया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitish and upendra kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Upendra Kushwaha On Nitish Kumar: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी हुई है लेकिन इनके बीच भी सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा. दरअसल, पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आते हैं. इसे देखते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मामले में कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद सुधाकर सिंह ने भी उपेंद्र कुशवाहा पर हमला करते हुए एक के बाद एक ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया. इस ट्वीट में सुधाकर सिंह ने उपेंद्र कुशवाह को पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा कि कैसे उन्होंने नीतीश कुमार को तानाशाह बताते हुए जदयू से इस्तीफा दे दिया था और 2018-2019 में नीतीश कुमार के कार्यकाल को बिहार का सबसे खराब दौर कहा था.

यह भी पढ़ें- सुधाकर सिंह का बड़ा दावा-'लालू जी को जेल भिजवाने में था शिवानंद का हाथ'

publive-image

सुधाकर सिंह के ट्वीट पर उपेंद्र कुशवाहा ने दी सफाई
अब उसी मामले पर सुधाकर सिंह ने सफाई देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे नेता को कोई गाली दें, हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. इनसे मैंने अपनी पुरानी पार्टी का विलय किया है. नीतीश कुमार जी सामाजिक न्याय को बल देने वाले आज की तारीख में सबसे बड़े नेता हैं. समाजिक न्याय अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, नीतीश कुमार जी इस बात के शुभचिंतक हैं. इसलिए हम सब उनके साथ काम कर रहे हैं. काम में हमने महसूस किया है. आज के सबसे बड़े नेता हैं और आगे भी रहेंगे. इसका कोई व्यक्ति गलत अर्थ लगाने का प्रयास कर रहा है तो इस पर मुझे घोर आपत्ति है. 

publive-image

सुधाकर सिंह पर कसा तंज
यह किसी भी तरह से शोभनीय नहीं है, गलत है, आपत्तिजनक है.  मुझे उनके वक्तव्य से दुख पहुंचा. आज भी मैं कह रहा हूं कि इस तरह की टिप्पणी, इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग मेरे नेता के लिए हो, इसे में स्वीकार नहीं करूंगा. इस तरह की खबरों की व्याख्या भी गलत रूप से की जा रही है.

दही चुड़ा आयोजन को लेकर भी दिया जवाब
एक खबर में कहा गया कि मैंने 14 जनवरी को दही चुड़ा का आयोजन किया है. इसे लेकर भी खबर छपी की मैं एक समाजिक संगठन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा हूं.  ऐसा नहीं है, आप आमंत्रण पत्र देख सकते हैं, जिस पर उपेंद्र कुशवाहा का नाम छपा हुआ है. 

समाजिक संगठन का मामला है, समाजिक संगठनों की अलग भूमिका होती है, राजनीतिक संगठनों की अलग भूमिका होती है. किसी दल में होते हुए कोई व्यक्ति किसी समाजिक संगठन में ना रहे, ऐसा तो होता नहीं है. कोई व्यक्ति किसी भी समाजिक संगठन में रह सकता है. अलग-अलग पार्टियों में देखिएगा तो ऐसा है.

HIGHLIGHTS

  • उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
  • सुधाकर सिंह के ट्वीट पर दी सफाई
  • सुधाकर सिंह पर कसा तंज
  • CM नीतीश 'सबसे बड़े नेता

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Upendra Kushwaha Sudhakar Singh Nitish Kumar सुधाकर सिंह उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment