अरवल में हुई अनोखी शादी, अस्पताल के बेड पर प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी

अरवल में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जिसे देखने के लिए लोगों को भीड़ जुट गई. अस्पताल के बेड पर प्रेमी जोड़े की अजीबोगरीब शादी हुई. मामला अरवल जिले के सदर अस्पताल का है. जहां एक युवक युवती ने अस्पताल के बेड पर ही शादी रचाई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
arwal

अस्पताल में हुई शादी ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

आपने मंदिर, कोर्ट कचहरी और पंचायत में शादी होते तो देखा होगा लेकिन अरवल में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जिसे देखने के लिए लोगों को भीड़ जुट गई. फिल्मी तरीके से दोनों की शादी हुई. आपको जानकर हैरानी होगी कि अस्पताल के बेड पर प्रेमी जोड़े की अजीबोगरीब शादी हुई. मामला अरवल जिले के सदर अस्पताल का है. जहां एक युवक युवती ने अस्पताल के बेड पर ही शादी रचाई है. पहले दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर युवक ने उसके मांग में सिंदूर भरा इस अनोखी शादी में अस्पताल के कर्मी और मरीज बराती बने थे. इस अनोखी शादी की चर्चा अब चारों तरफ हो रही है.

Advertisment

घूमने के दौरान हो गए दुर्घटना का शिकार 

दरअसल ठाकुर बिगहा गांव का रहने वाला नीरज कुमार अपनी प्रेमिका कौशल्या कुमारी को बाइक पर बैठाकर बैदराबाद बाजार घुमाने आया था तब ही घर लौटने के दौरन उनकी बाइक की कार से टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों प्रेमी जोड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इसके बाद इनकी प्रेम कहानी की भनक उनके परिवार वालों को भी लोग गई. घटना के बाद दोनों के ही परिजन अस्पताल में पहुंच गए.

यह भी पढ़ें : 7 दिन के प्यार में लिया शादी का फैसला, बर्थडे पार्टी से शुरू हुई लव स्टोरी

परिजनों ने अस्पताल में ही करा दी दोनों की शादी 

दोनों की स्थिति को देखते हुए पहले तो दोनों का इलाज करवाया गया. उसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े ने परिवार के सामने ही शादी करने का फैसला कर लिया. आपको बता दें कि युवक-युवती एक दूसरे से प्यार करते थे और घरवालों को बिना बताए चोरी-छिपे मिलते थे. बुधवार की देर शाम भी दोनों एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी अचानक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों जख्मी हो गए. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ही दोनों के परिजनों को इनकी प्रेम कहानी का पता चला जिसके बाद परिजनों ने दोनों की अस्पताल में ही शादी करा दी.

रिपोर्ट - सुनील कुमार 

HIGHLIGHTS

  • अस्पताल के बेड पर ही प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी 
  • अस्पताल के कर्मी और मरीज बने थे बराती 
  • घर लौटने के दौरान दोनों हो गए थे दुर्घटना का शिकार 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Arwal Crime News arwal police Bihar Crime News arwal news
      
Advertisment