मुंगेर में वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर अपराधियों ने चाचा-भतीजे को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना के बड़ी मोहली की है. जहां वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई. इस गोलाबारी में बड़ी मोहली के रहने वाले नंदन यादव के बेटे चंदन कुमार को और सुधीर यादव के बेटे सुमित कुमार को गोली लगी है. परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है.
घायल सुमित कुमार ने बताया कि हम लोग अपने बथान पर बैठे थे तभी गांव में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था और गोलीबारी हो रही थी. वहीं, झगड़ा कर रहे प्रमोद दास का पुत्र संतोष कुमार, विजय दास का पुत्र हिमांशु और रविश, दशरथ यादव का पुत्र नीतीश कुमार मधुसूदन यादव का पुत्र सुमित कुमार और सूरज कुमार और भवेश यादव का पुत्र अंकुश कुमार ने हम लोगों को देखकर गोली चला दी.
लोग कुछ समझते उससे पहले ही हमारे चाचा चंदन और मुझे गोली लग गई. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना के एसआई त्रिलोकी कुमार सदर अस्पताल मुंगेर पहुंचे और घटना के बारे में घायलों से पूछताछ की है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. आपको बता दें कि एक दशक पूर्व भी मोहलीमें वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी.
रिपोर्ट : सुनिल गुप्ता
यह भी पढ़ें : 43 साल बाद सूर्य-चंद्र ग्रहण के योग में हुआ मोरबी हादसा, जानिए दो ग्रहणों का असर
HIGHLIGHTS
.मुंगेर में अपराधियों ने चाचा-भतीजे को मारी गोली
.पुरानी रंजिश को लेकर मारी गोली
.गंभीर रूप से घायल दोनों का चल रहा इलाज
.मुफस्सिल थाना के मोहली की घटना
Source : News State Bihar Jharkhand