/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/30/siwan-crime-98.jpg)
चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ रचाई शादी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
सीवान में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की के साथ रिश्ते में चाचा ने उससे शादी रचा ली. चाचा पहले से ही शादीशुदा थे, जहां सोशल मीडिया पर परिजन द्वारा पैसे नहीं देने के कारण शादी रचाने की बात कही जा रही है. इस मामले पर सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने फोन पर बताया कि इसे बहला-फुसलाकर शादी की गई है. पोक्सो एक्ट बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है. शादीशुदा व्यक्ति ने नाबालिग लड़की से शादी कर ली और घर छोड़कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- बिहार के मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, पटना समेत इन जिलों में बारिश और आंधी के आसार
चाचा ने नाबालिग भतीजी से रचाई शादी
हालांकि पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. मैरवा के लक्ष्मीपुर के रहने वाले 40 वर्षीय आरोपी महेंद्र पांडेय शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं, उसकी पत्नी भी उसके साथ ही रहती है. नाबालिग लड़की की उम्र करीब 13 से 14 वर्ष बताई जा रही है. आरोपी महेंद्र पांडेय ने अपने रिश्तेदार की नाबालिग बेटी को अपने घर पालन पोषण करने के लिए लेकर आया था, लेकिन उसने नाबालिग से शादी कर ली. वहीं, अब उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आरोपी व्यक्ति ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने आरोपी महेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, नाबालिग लड़की को भी खोज निकाला है. लड़की की मां ने बताया कि मेरी लड़की 3 महीने से गायब थी, मेरी लड़की को धोखे से बहला फुसलाकर चॉकलेट के बहाने रोजाना ले जाया करता था और एक दिन लेकर भाग गए. फिलहाल पुलिस मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया में लगी हुई है.
HIGHLIGHTS
- चाचा ने नाबालिग भतीजी से रचाई शादी
- सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand