Bihar Weather Update Today: बिहार में पिछले दिनों भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा था, लेकिन अब शुक्रवार से ही राजधानी समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में पुरवाई हवा चल रही है, साथ ही हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया था. वहीं शुक्रवार को पछुवा हवा चलने से मौसम सर्द हो गया.राजधानी सहित बिहार के जिलों में शुष्क हवा के कारण तापमान में वृद्धि के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे. पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बक्सर में राज्य का अधिकतम अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आपको बता दें कि, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में होगा बदलाव, पूरे प्रदेश में रहेगी बादलों की आवाजाही, तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है. साथ ही रविवार और सोमवार को पटना सहित प्रदेश भर में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान गया और बांका जिले में अलग-अलग स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ही बांका के चंदन में 1.8 मिमी, गया के फतेहपुर में 1.8 मिमी, गया के बजीरगंज में 0.6 मिमी, गया शहर में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पटना समेत अन्य इलाकों में सुबह बादल छाए रहे. दोपहर में तेज धूप से लोगों को परेशानी हुई तो शाम को ठंडी हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली.
इन शहरों का तापमान
आपको बता दें कि बिहार के कुछ जिलों का तापमान पटना 38.6, गया 37.9, भागलपुर 37.4, पूर्णिया 36.6, वाल्मीकि नगर 38.0, मुजफ्फरपुर 34.6, छपरा 36.2, दरभंगा 36.0, सुपौल 36.2, फारबिसगंज 35.6, सबौर 34.2, डेहरी 38.0, मोतिहारी 37.5, शेखपुरा 38.3, जमुई 37.1, बक्सर 41.6, भोजपुर 39.4, औरंगाबाद 39.1, बेगूसराय 36.3, बांका 36.8, कटिहार 36.2, नवादा 37.6, अररिया 34.6, जीरादेई 37.0, किशनगंज 34.0 सेल्सियस दर्ज किया गया.
HIGHLIGHTS
- बिहार के मौसम में हुआ बड़ा बदलाव
- पटना समेत इन जिलों में आंधी-बारिश के आसार
- तापमान गिरने से मिलेगी राहत
Source : News State Bihar Jharkhand