/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/06/dulhan-98.jpg)
लड़की ने उठाया खौफनाक कदम( Photo Credit : फाइल फोटो )
शादी हर लड़की का सपना होता है. लड़की बचपन से ही इसके सपने संजोती है, लेकिन जब ये सपना टूटता है तो इंसान हिम्मत हार जाता है. कुछ ऐसा ही पटना सिटी में देखने को मिला है. जहां शादी के दो दिन पहले ही लड़की ने अपनी जान दे दी. शादी टूट जाने के बाद वो खुद को संभाल ही नहीं पाई और अपने ही घर में जान दे दी. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि शादी के दो दिन पहले लड़के ने लड़की की पिटाई भी की थी और उसके बाद शादी तोड़ दी.
5 मार्च को थी शादी
दरसल यह पूरा मामला है पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कॉलेज की है. जहां डॉ. इंदु कुमारी की बेटी ने कॉलेज परिसर में ही अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार डॉ इंदु कुमारी की बेटी अंशिका पटना में सचिवालय में लौ अधिकारी थी, जिसकी शादी 5 मार्च को मलेट्री के एक अधिकारी अपूर्वा से होने वाली थी. जो कि इंदौर में पोस्टेड है और पटना के बोरिंग रोड का रहने वाला बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Kaimur News: होमगार्ड महिला सिपाही ने SI को कॉलर पकड़कर घसीटा!
लड़के ने सबके सामने लड़की की कर दी पिटाई
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि 3 मार्च को लड़की और लड़के में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद मलेट्री में काम करने वाले दूल्हे ने लड़की को उसी के घर में उसी दिन सभी लोगों के बिच थपड़ मारकर उसके साथ मारपीट की और उसके बाद लड़के वाले के द्वारा शादी को तोड़ दिया गया. जिस कारण लड़की अंशिका इतनी टूट गई के उसने आत्महत्या कर ली. आपको बता दें कि आंशिक के पिता जीवित नहीं है. वहीं, अंशिका के मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं, पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
HIGHLIGHTS
- शादी के दो दिन पहले ही लड़की ने अपनी जान दे दी
- 3 मार्च को लड़की और लड़के में किसी बात को लेकर हो गया था झगड़ा
- दूल्हे ने लड़की की सभी लोगों के बिच कर दी थी पिटाई
- 5 मार्च को होने वाली थी शादी
Source : News State Bihar Jharkhand