बिहार खेल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन, देशभर से खेल विज्ञान के प्रोफेसर होंगे शामिल

खेल विश्वविद्यालय में 20-21 मार्च को शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव हो रहा है. शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान के पाठ्यक्रम पर विशेष रूप से होगा मंथन

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
bihar sports

bihar sports Photograph: (social media)

बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान विषय पर 20-21 मार्च तक दो दिवसीय राष्ट्रीय  कॉन्क्लेव का आयोजन होने वाला है. इसका उद्घाटन 20 मार्च की सुबह सवा 10 बजे होगा. इस कॉन्क्लेव में देशभर के कई भागों से शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान के शिक्षाविद, नीति निर्धारक और खेल विशेषज्ञ भाग लेंगे. इस दौरान कई पहलुओं पर मंथन होगा.

Advertisment

10 तकनीकी सत्र होंगे 

शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान के पाठ्यक्रम पर विशेष रूप से मंथन करने के लिए ग्वालियर स्थित एनएनआईपीई के पूर्व कुलपति मेजर जनरल एस एन मुखर्जी विमर्श करेंगे. इस कार्यक्रम में 10 तकनीकी सत्र होंगे, जिनमें इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ. ललित शर्मा, बीएचयू के डॉ. विक्रम सिंह समेत अन्य हिस्सा लेंगेI 21 मार्च के सत्र में एसपीएएबी, पटना के रोशन कुमार खेल विज्ञान में समकालीन मांगों को पूरा करने पर चर्चा करेंगे. शाम सवा 4 बजे राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा संबोधित करेंगे.

बिहार खेल विश्वविद्यालय को एआईयू की मिली सदस्यता

भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) ने राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय को सदस्यता प्रदान कर दी है. इसे 1 अप्रैल से पूर्वी क्षेत्र में लागू कर लिया गया है. गौरतलब है कि एसोसिएशन की आम सभा ने 14 नवम्बर 2009 को 84वीं वार्षिक बैठक (व्यावसायिक सत्र) में इसका अनुमोदन किया था.

ये भी पढ़ें: स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बेहतर क्रियान्वयन के लिए BSPHCL को गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 में स्वर्ण पुरस्कार

ये भी पढ़ें: राबड़ी देवी से पूछे ED ने सवाल, बीच में कहा-'लंच कर लीज‍िए, दवा लेनी है तो वह भी ले लें'

Bihar bihar sports
      
Advertisment