Land For Job Scam Case: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में मंगलवार को ईडी ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ की. साथ में राबड़ी देवी की बेटी मीसा भारती भी थीं. ईडी ने सवाल-जवाब में नरमी बरती और उनके खाने-पीने का ख्याल भी रखा.०
ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा," तेजस्वी यादव ने दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया? सगुना मोड़ वाले अपार्टमेंट की जमीन कैसे खरीदी गई और पैसे कहां से आए? इसका निर्माण कब से शुरू हुआ, आपके नाम से जो जमीन है, वह कैसे अर्जित की गई. जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई उनको आप कैसे जानती हैं. आप उन लोगों से पहली बार कब मिलीं. उन लोगों को नौकरी देने के लिए आपने क्यों पैरवी की."
अफसरों ने कहा कि लंच कर लीजिए
पूछताछ के दौरान टीम ने राबड़ी से चाय और पानी का भी पूछती रही. इसी बीच ED ने राबड़ी देवी से पूछ लिया कि क्या आप लंच करेंगी. जब राबड़ी देवी ने हां में जवाब दिया तो अफसरों ने कहा कि लंच कर लीजिए. कोई दवा लेनी हो तो वह भी ले लीजिए.
नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के केस में हो रही पूछताछ
बता दें कि जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तो रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कर रही है. राबड़ी देवी से पूछताछ करते समय ईडी ने कई सवाल दागे.
ये भी पढ़ें: Nagpur Violence: CM फडणवीस ने DCP निकेतन कदम से की बात, कुल्हाड़ी से हुआ था हमला