राबड़ी देवी से पूछे ED ने सवाल, बीच में कहा-'लंच कर लीज‍िए, दवा लेनी है तो वह भी ले लें'

Land For Job Scam Case: नौकरी के बदले जमीन ल‍िखवाने के मामले में मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी से पूछताछ की. इसी बीच ईडी की टीम ने खाने और दवाई को लेकर कुछ बात कह दी.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Rabri devi

राबड़ी देवी से पूछे ED ने सवाल....बीच में कहा-'लंच कर लीज‍िए, दवा लेनी है तो वह भी ले लें' Photograph: (Social Media)

Land For Job Scam Case: लैंड फॉर जॉब स्‍कैम मामले में मंगलवार को ईडी ने ब‍िहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ की. साथ में राबड़ी देवी की बेटी मीसा भारती भी थीं. ईडी ने सवाल-जवाब में नरमी बरती और उनके खाने-पीने का ख्‍याल भी रखा.०

Advertisment

ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा," तेजस्वी यादव ने दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया? सगुना मोड़ वाले अपार्टमेंट की जमीन कैसे खरीदी गई और पैसे कहां से आए? इसका न‍िर्माण कब से शुरू हुआ, आपके नाम से जो जमीन है, वह कैसे अर्जित की गई. जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई उनको आप कैसे जानती हैं. आप उन लोगों से पहली बार कब म‍िलीं. उन लोगों को नौकरी देने के ल‍िए आपने क्‍यों पैरवी की."

अफसरों ने कहा क‍ि लंच कर लीज‍िए

पूछताछ के दौरान टीम ने राबड़ी से चाय और पानी का भी पूछती रही. इसी बीच ED ने राबड़ी देवी से पूछ ल‍िया क‍ि क्‍या आप लंच करेंगी. जब राबड़ी देवी ने हां में जवाब द‍िया तो अफसरों ने कहा क‍ि लंच कर लीज‍िए. कोई दवा लेनी हो तो वह भी ले लीज‍िए. 

नौकरी के बदले जमीन ल‍िखवाने के केस में हो रही पूछताछ 

बता दें क‍ि जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तो रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की नौकरी के बदले जमीन ल‍िखवाने के केस में प्रवर्तन न‍िदेशालय (ED) की टीम ने पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कर रही है. राबड़ी देवी से पूछताछ करते समय ईडी ने कई सवाल दागे.

ये भी पढ़ें: Nagpur Violence: CM फडणवीस ने DCP निकेतन कदम से की बात, कुल्‍हाड़ी से हुआ था हमला

Ex CM of Bihar Rabri Devi Bihar News Bihar Breaking News ED questions Rabri Devi allegation of Rabri Devi Rabri Devi News Rabri Devi and Tej Pratap bihar News bihar Latest news Bihar News Hindi Bihar EX CM Rabri Devi Rabri Devi Bihar News Bihar News Hindi News Former Chief Minister Rabri Devi
      
Advertisment