/newsnation/media/media_files/2025/03/18/fcfmDSQ76R0wZ21QbGVh.png)
राबड़ी देवी से पूछे ED ने सवाल....बीच में कहा-'लंच कर लीजिए, दवा लेनी है तो वह भी ले लें' Photograph: (Social Media)
Land For Job Scam Case: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में मंगलवार को ईडी ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ की. साथ में राबड़ी देवी की बेटी मीसा भारती भी थीं. ईडी ने सवाल-जवाब में नरमी बरती और उनके खाने-पीने का ख्याल भी रखा.०
ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा," तेजस्वी यादव ने दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया? सगुना मोड़ वाले अपार्टमेंट की जमीन कैसे खरीदी गई और पैसे कहां से आए? इसका निर्माण कब से शुरू हुआ, आपके नाम से जो जमीन है, वह कैसे अर्जित की गई. जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई उनको आप कैसे जानती हैं. आप उन लोगों से पहली बार कब मिलीं. उन लोगों को नौकरी देने के लिए आपने क्यों पैरवी की."
राबड़ी देवी से पूछे ED ने सवाल....बीच में कहा-'लंच कर लीजिए, दवा लेनी है तो वह भी ले लें' #NagpurViolence#नागपुर_हिंसा#Aurangzeb#Chhava#Israel#Gaza#BajrangDal#Mughal#Hamas#Netanyahu#Japan#Jimin_Who#iHeartAwards2025#SunitaWilliamspic.twitter.com/XPh118ViUG
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 18, 2025
अफसरों ने कहा कि लंच कर लीजिए
पूछताछ के दौरान टीम ने राबड़ी से चाय और पानी का भी पूछती रही. इसी बीच ED ने राबड़ी देवी से पूछ लिया कि क्या आप लंच करेंगी. जब राबड़ी देवी ने हां में जवाब दिया तो अफसरों ने कहा कि लंच कर लीजिए. कोई दवा लेनी हो तो वह भी ले लीजिए.
#WATCH | Patna, Bihar: Former Bihar CM and RJD leader Rabri Devi and her daughter Misa Bharti leave from ED office
— ANI (@ANI) March 18, 2025
They appeared before the agency today in connection with the case related to the Land for Job scam https://t.co/O5l9SGK0lopic.twitter.com/fuPPNPbivk
नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के केस में हो रही पूछताछ
बता दें कि जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तो रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कर रही है. राबड़ी देवी से पूछताछ करते समय ईडी ने कई सवाल दागे.
ये भी पढ़ें: Nagpur Violence: CM फडणवीस ने DCP निकेतन कदम से की बात, कुल्हाड़ी से हुआ था हमला