ट्विटर द्वारा आज से उन तमाम लोगों के ट्विटर प्रोफाइल से ब्लू टिक (Blue Tick Removed from Twitter) हटा दिया गया है जो अनपेड थे. ट्विटर की कार्रवाई के तहत आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आरजेडी चीफ लालू यादव, बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत तमाम माननीयों के ट्विटर एकाउंट से ब्लू टिक हट चुका है. इसके अलावा मीसा भारती के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के सभी ट्विटर एकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. बता दें कि ट्विटर द्वारा अब ब्लूट टिक यानि वेरीफाइड एकाउंट को पेड किया जा चुका है. ट्विटर ने 20 अप्रैल को रात 12 बजे सभी वेरीफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिए हैं. ये ब्लू टिक उनके अकाउंट से हटाया गया है, जिन्होंने ब्लू टिक के लिए पैसा नहीं दिया है. बता दें कि भारत में ब्लू टिक के लिए उपभोक्ता को 900 रुपये प्रति माह (या 9,400 रुपये प्रति वर्ष) का भुगतान करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-Blue Tick: अगर हट गया ट्विटर ब्लू टिक, ये है वापस पाने का तरीका
इन हस्तियों के ट्विटर एकाउंट से भी हट चुका है ब्लू टिक
ट्विटर ने चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं के लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं. इनमें बिल गेट्स, हिलेरी क्लिंटन, शाहरुख खान, विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा जोनास जैसे नाम शामिल हैं. ट्विटर ने यह कार्रवाई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क की उस घोषणा के कई महीने बाद की है जिसमें उन्होंने ब्लू टिक के लिए उपभोक्ताओं को ट्विटर की सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा लेने के लिए कहा था. अन्य बड़े नामों में पॉप, बेयॉन्स, किम कार्दशियन और ओपरा विनफ्रे हैं. भारत में आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां; और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तथा रोहित शर्मा ने ब्लू टिक खो दिए. सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे कई राजनेता भी शामिल हैं.
ट्विटर ने 2009 में ब्लू टिक शुरू किया था ताकि उपयोगकर्ता मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, कंपनियों, समाचार संगठनों के असली अकाउंट की पहचान कर सकें. उस समय ब्लू टिक के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा था लेकिन अब इसके लिए राशि खर्च करनी पड़ रही है.
अब कोई भी ले सकता है ब्लू टिक
ब्लू टिकर होने के लिए आपको 900 रुपए प्रतिमाह खर्च करने पड़ेंगे. आप भुगतान करते रहेंगे, आपको ब्लू टिक मिला रहेगा लेकिन जैसे ही आप भुगतान करना बंद कर देंगे वैसे ही ब्लू टिक हट जाएगा.
HIGHLIGHTS
- कई माननीयों के ट्विटर प्रोफाइल से हटा ब्लू टिक
- सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी छिना ब्लू टिक
- लालू यादव, मीसा भारती को भी ट्विटर से झटका
Source : News State Bihar Jharkhand