Bihar News: परिवहन विभाग ने इस जिले में चलाया विशेष अभियान, 2 लाख से भी अधिक का वसूला गया जुर्माना

रोहतास डीएम धमेंद्र कुमार के निर्देश पर सासाराम में परिवहन विभाग के विशेष अभियान से हड़कंप मचा हुआ है. परिवहन विभाग के इस कार्रवाई के बाद 2 लाख से भी अधिक जुर्माना वसूल किया गया है.

रोहतास डीएम धमेंद्र कुमार के निर्देश पर सासाराम में परिवहन विभाग के विशेष अभियान से हड़कंप मचा हुआ है. परिवहन विभाग के इस कार्रवाई के बाद 2 लाख से भी अधिक जुर्माना वसूल किया गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
yattatart

विशेष अभियान( Photo Credit : फाइल फोटो )

परिवहन नियमों तथा यातायात के उल्लंघन कर स्टेटस बनाने वालों पर रोहतास डीएम धमेंद्र कुमार के निर्देश पर सासाराम में परिवहन विभाग के विशेष अभियान से हड़कंप मचा हुआ है. परिवहन विभाग के इस कार्रवाई के बाद 2 लाख से भी अधिक जुर्माना वसूल किया गया है. दरअसल, सासाराम में बेढंग तरीके से वाहन चलाना और परिवहन नियमों का उल्लघंन करना अधिकांश लोगों का स्टेटस बन गया है. जिससे सड़क जाम के साथ सड़कों पर लगातार दुर्घटनायें हो रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: नीतीश पर तंज कसना सुशील मोदी को पड़ा महंगा, महागठबंधन ने कह दी ये बड़ी बात

परिवहन विभाग ने लगाया कई लोगों पर जुर्माना 

जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन ने इसके खिलाफ विशेष जांच अभियान डीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर शुरू किया है. डीएम धमेंद्र कुमार के निर्देश पर इस कारवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में डीटीओ रामबाबू के नेतृत्व में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति के मौजूदगी में सासाराम जीटी रोड, प्रभाकर मोड़ आदि जगहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान कई सफेद पोश तथा उच्च रसूख का हवाले देने वालों पर भी परिवहन विभाग ने जुर्माना लगाया है और कार्रवाई भी की है. वहीं, वाहन जांच अभियान के दौरान मौजूद अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति के साथ सफेद पोश ऊंचे रसूख का हवाले देकर नोक झोंक के साथ स्टेटस बनाने वाले पर परिवहन विभाग के सख्ती के साथ उनकी हेकड़ी बंद हो गई.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: प्रतिमा दास के साथ खड़ी हुई BJP, कहा - पार्टी में इंसाफ मिलेगा ये सोचना ही है मूर्खता

HIGHLIGHTS

  • परिवहन विभाग ने सासाराम में चलाया विशेष जांच अभियान
  • विशेष अभियान से मचा हुआ है हड़कंप 
  • 2 लाख से भी अधिक का जुर्माना किया गया वसूल 
  • परिवहन विभाग ने लगाया कई लोगों पर जुर्माना 
  • डीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर शुरू किया अभियान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Sasaram News bihar police Sasaram Police Sasaram Crime News
      
Advertisment