/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/22/patnassp-88.jpg)
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने भारी पैमाने पर थानेदारों का तबादला किया है. इस बार तबादला एक्सप्रेस पर कई थाने के थानेदार सवार हुए हैं. सभी नए थानेदारों को जल्द से जल्द नवीन तैनाती वाले थाने पहुंचकर चार्ज लेने का निर्देश दिया गया है. नए तबादले के तहत पुनपुन SHO धर्मेंद्र कुमार को पालीगंज का नया SHO बनाया गया है. वहीं , उत्तम कुमार को शाहपुर से हटाकर अथमलगोला का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)