Transfer Posting News: पटना में कई थानेदारों तबादला, एक क्लिक पर जानें-कौन बना, कहां का नया थानेदार?

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने भारी पैमाने पर थानेदारों का तबादला किया है. इस बार तबादला एक्सप्रेस पर कई थाने के थानेदार सवार हुए हैं. सभी नए थानेदारों को जल्द से जल्द नवीन तैनाती वाले थाने पहुंचकर चार्ज लेने का निर्देश दिया गया है. नए तबादले के तहत पुनपुन SHO धर्मेंद्र कुमार को पालीगंज का नया SHO बनाया गया है. वहीं , उत्तम कुमार को शाहपुर से हटाकर अथमलगोला का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Patna ssp

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने भारी पैमाने पर थानेदारों का तबादला किया है. इस बार तबादला एक्सप्रेस पर कई थाने के थानेदार सवार हुए हैं. सभी नए थानेदारों को जल्द से जल्द नवीन तैनाती वाले थाने पहुंचकर चार्ज लेने का निर्देश दिया गया है. नए तबादले के तहत पुनपुन SHO धर्मेंद्र कुमार को पालीगंज का नया SHO बनाया गया है. वहीं , उत्तम कुमार को शाहपुर से हटाकर अथमलगोला का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें-बेवफा महिला दो बच्चों को लेकर प्रेमी संग हुई फरार, जानिए-'अजब प्रेम की, गजब कहानी' की इनसाइड स्टोरी

वहीं, राजीव रंजन सिंह को दीदारगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा श्रीकृष्णापुरी थाने में तैनात क.अ.नि पिंकी प्रसाद को बुद्धाकालोनी का नया थानेदार बनाया गया है. विमलेंदु कुमार को पाटलिपुत्र का नया थानेदार बनाया गया है. इसके अलावा नेउरा थाने की थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी को अब महिला थाने के एसएचओ बनाया गया है. देखें तबादले की पूरी लिस्ट-

publive-image

HIGHLIGHTS

  • पटना में कई थानेदारों का हुआ तबादला
  • एसएसपी राजीव मिश्रा ने किया तबादला

Source : News State Bihar Jharkhand

Transfer Posting News Transfer of SHO in Patna patna police Patna News
      
Advertisment