Bihar Train Accident: बिहार के जमुई में बड़ा रेल हादसा, सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, 10 डिब्बे नदी में गिरे, सामने आया वीडियो

Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में जसीडीह-झाझा रेलखंड पर सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मिली जानकारी के मुताबिक, 19 डिब्बे डिरेल हुए हैं, जिसमें से 10 नदी में जा गिरे.

Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में जसीडीह-झाझा रेलखंड पर सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मिली जानकारी के मुताबिक, 19 डिब्बे डिरेल हुए हैं, जिसमें से 10 नदी में जा गिरे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
bihar-jamui-train-accident

Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार (27 दिसंबर) देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर पटरी से उतर गई. यह दुर्घटना नॉर्दन रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत सिमुलतला के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बडुआ नदी पर बने पुल संख्या 676 के समीप हुई. हादसा रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी जसीडीह की ओर से अप लाइन पर आ रही थी. जैसे ही ट्रेन पुल के पास पहुंची, अचानक पटरी में तकनीकी गड़बड़ी आई और ट्रैक उखड़ गया. इसके चलते मालगाड़ी के कुल 19 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से 10 डिब्बे सीधे बडुआ नदी में जा गिरे, 2 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए, जबकि 7 डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि ऑफ लाइन की पटरी उखड़कर डाउन लाइन की ओर खिसक गई. देखिए वीडियो...

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

डिरेलमेंट के समय इंजन आगे निकल गया. तेज झटके महसूस होने पर लोको पायलट ने इंजन रोककर नीचे उतरकर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि रेलवे को भारी मालीय नुकसान हुआ है.

रेस्क्यू में जुटी टीमें

हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे पुलिस और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच गईं. भारी क्रेनों की मदद से नदी में गिरे डिब्बों को निकालने और पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता रेल ट्रैक को जल्द से जल्द साफ कर परिचालन बहाल करने की है.

रेल यातायात हुई बाधित, जांच के आदेश

इस दुर्घटना के बाद जसीडीह–झाझा रेलखंड पर अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. कई यात्री और मालगाड़ियां रास्ते में ही रोक दी गई हैं और कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. शुरुआती तौर पर पटरी की तकनीकी खराबी या अधिक भार को हादसे की वजह माना जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी.

यह भी पढ़ें- Bihar: ट्रायल के दौरान रोहतासगढ़ में रोपवे हादसा, ट्रॉली और पिलर गिरे; 13 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था तैयार

Bihar News
Advertisment