/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/13/accident-85.jpg)
दर्दनाक सड़क हादसा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के गोपालगंज जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां भोरे थाना क्षेत्र के मीरगंज भोरे पथ पर जोड़ावर छापर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास मवेशियों से लदी पिकअप पेड़ से टकरा गई. इस घटना में जहां चालक की मौत हो गयी, वहीं पिकअप पर लदे मवेशियों की भी मौत हो गयी. बता दें कि मृतक पिकअप चालक उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के महाराजगंज थाने के जुजुली बुजुर्ग गांव के मोहम्मददीन का 40 वर्षीय पुत्र फिरोज था.
आपको बता दें कि, इस घटना की सूचना मिलने के बाद भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की, जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही इस घटना के संबंध में बताया गया है कि पिकअप चालक सह पशु तस्कर उत्तर प्रदेश से भोरे की ओर मवेशी ला रहा था.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: भाकपा माले ने लोकसभा के लिए मांगी 7 सीट, लालू और तेजस्वी को लिखी चिट्ठी
इस घटना के बाद जैसे ही पिकअप भोरे थाने के मीरगंज भोरे पथ पर जुड़ावर छापर गांव के पास पहुंची, चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद पिकअप सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गयी. हादसे के बाद चालक समेत उसमें सवार सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ में शामिल लोगों ने घटना की जानकारी भोरे थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कर मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी.
इसके साथ ही आपको बता दें कि सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन गोपालगंज के लिए रवाना हो गए. साथ ही भोरे थाने की पुलिस ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उधर, पिकअप चालक फिरोज की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
HIGHLIGHTS
- गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा
- घटना में चालक की हुई मौत
- जांच में जुटी गोपालगंज पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand