पूर्णिया में ट्रैफिक भगवान भरोसे, जिला प्रशासन ने शुरू की कवायद

पूर्णिया की सड़कों पर चलना किसी अनहोनी को दावत देना जैसा है. कब किधर से कौन सी गाड़ी आपको आकर धक्का मार दे, यह कहना मुश्किल है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा टोटो और ओटों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई है.

पूर्णिया की सड़कों पर चलना किसी अनहोनी को दावत देना जैसा है. कब किधर से कौन सी गाड़ी आपको आकर धक्का मार दे, यह कहना मुश्किल है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा टोटो और ओटों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
traffic

पूर्णिया में ट्रैफिक भगवान भरोसे( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

पूर्णिया की सड़कों पर चलना किसी अनहोनी को दावत देना जैसा है. कब किधर से कौन सी गाड़ी आपको आकर धक्का मार दे, यह कहना मुश्किल है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा टोटो और ओटों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई है. पूर्णिया में ओटो और फोटो पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने जो कवायद शुरू की है, उसका असर भी दिखने लगा है. दरअसल, बड़ी संख्या में बिना रजिस्ट्रेशन के टोटो चल रहे हैं, जिसे रजिस्टर्ड कराने का निर्देश दिया गया है. चालक बताते हैं कि उनकी इतनी कमाई नहीं होती कि वह अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराएं. जबकि कुछ टोटो चालक जिला प्रशासन की इस जानकारी से महरूम है तो किसी ने प्रशासन के डंडा से बचने के लिए अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पूर्णिया के युवक ने किया कमाल, नई सोच से युवाओं को दे रहे हैं रोजगार

पूर्णिया में ट्रैफिक भगवान भरोसे

वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी ने तो वैसे टोटो चालक जो बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चला रहे हैं, उनकी जांच कर कार्यवाही की बात कही है. साथ ही टोटो चालकों के लिए स्टैंड की भी व्यवस्था की गई है. पूर्णिया के पांच मुख्य चौराहों पर स्टैंड बनाकर उन्हें पार्किंग की व्यवस्था दी जाएगी, ताकि सड़क पर चलते-चलते यात्रियों को उठाने के कारण जो घटनाएं घटती हैं, उन्हें रोका जा सके. 

जिला प्रशासन की कवायद का कितना असर

जिला प्रशासन की कवायद का कितना असर होता है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा. वहीं, एक बात तो तय है कि टोटो और ऑटो चालक जिस कदर पूर्णिया में वाहन चलाते हैं और सरकारी राजस्व का चूना लगाते हैं, उसमें कमी आएगी. फिलहाल जिला प्रशासन की इस पहल से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर आम लोगों की काफी उम्मीदें हैं.

HIGHLIGHTS

  • पूर्णिया में ट्रैफिक भगवान भरोसे
  • सरकारी राजस्व को लगा रहे चूना
  • जिला प्रशासन ने शुरू की कवायद

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar-latest-news-in-hindi purnia news hindi news update bihar local news Purnia traffic
      
Advertisment