पूर्णिया सांसद को टोयोटा कंपनी की बुलेट प्रूफ गाड़ी भेंट की, रॉकेट लांचर भी बेअसर

पप्पू यादव को यह गाड़ी मिलने के बाद एक बार फिर उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नजदीकी बताने वाला एक व्यक्ति ने धमकी दी है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pappu yadav in bihar

pappu yadav (social media)

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकी के बाद उनके दोस्त ने उन्हें विदेश से मंगा कर टोयोटा कंपनी की लैंड क्रूजर गाड़ी भेंट की है. यह गाड़ी पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है. इस गाड़ी के बारे में बताया जा रहा है कि गाड़ी पर गोली, बम और रॉकेट लांचर का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, पप्पू यादव आप अपनी  यात्रा इसी गाड़ी से तय करेंगे. पप्पू यादव को यह गाड़ी मिलने के बाद एक बार फिर उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नजदीकी बताने वाला एक व्यक्ति ने धमकी दी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Jharkhand Elections: कांग्रेस ने रखी चार मंत्रियों की डिमांड, क्या हेमंत सोरेन इसे पूरा कर पाएंगे?

बुलेट प्रूफ गाड़ी कोई मैटर नहीं: पप्पू यादव

इसके बाद पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर कहा कि मेरे लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी कोई मैटर नही है. क्या इस देश में सिर्फ पप्पू यादव के पास ही बुलेट प्रूफ गाड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तो बुलेट प्रूफ गाड़ी पर चढ़ते हैं बीते डेट महीने से लगातार धमकियां मिल रही है लेकिन इसके बावजूद भी मैं महाराष्ट्र गया झारखंड में चुनाव प्रचार किया हेलीकॉप्टर कभी गाड़ी तो कभी मोटरसाइकिल से जनसंपर्क अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट

'पप्पू यादव को कोई रोक नहीं सकता'

हम अपना काम करते रहेंगे. सत्ता का गुणगान करने वाले लोगों को रेवड़ी की तरह सुरक्षा बांटी जा रही है. उनके सुरक्षा के बारे में सवाल पूछने पर वह भड़क गए और उन्होंने  कहा कि हमें सिर्फ जनता की सुरक्षा की चिंता है जन सरोकार के मुद्दे को लेकर हम आवाज उठाते रहेंगे और आवाज उठाने से पप्पू यादव को कोई रोक नहीं सकता है. आगे भी आप लोग देखिएगा कि हम सदन में भी आवाज उठाएंगे रही बात सुरक्षा की तो अब हम जीवन में दोबारा कभी सरकार से सुरक्षा की मांग नहीं करेंगे. 

Papu yadav Bihar toyota Newsnationlatestnews newsnation Maruti Suzuki Toyota
      
Advertisment