/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/26/asi-arrest-47.jpg)
उत्पाद विभाग के 3 ASI गिरफ्तार( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम मिलकर शराब तस्करों की कमर तोड़ने का काम कर रही है लेकिन कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जो शराबबंदी कानून को अपने लिए अवसर मानते हैं. ऐसे ही तीन पुलिसकर्मियों को मधुबनी जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए पुलिसकर्मियों की पहचान उत्पाद विभाग में तैनात ASI प्रवीण सत्ययार्थी, ASI मुन्ना कुमार, ASI व्यंकटेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. इनके अलावा इनके वाहन चालक श्याम कुमार व एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, ASI प्रवीण सत्ययार्थी, उत्पाद विभाग में तैनात ASI मुन्ना कुमार, ASI व्यंकटेश कुमार सिंह रात्रि के अंधेरे में हाई प्रोफाइल लोगों के वाहन चेकिंग के बहाने रोकते थे और चेकिंग के दौरान उनके वाहनों में शराब की बोतले रख देते थे और उसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर लेते थे. इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का खेल. तीनों आरोपी पुलिसकर्मी उस हाई प्रोफाइल शख्स से पैसे की डिमांड करते थे और मोटी रकम लेकर उसकी जान छोड़ते थे. लोग आरोपी पुलिसकर्मियों की मांग अपनी बदनामी होने व जेल जाने के डर से पूरी करते रहते थे.
#Madhubani: उत्पाद विभाग के ASI किये गिरफ्तार, कारों में शराब रखकर करते थे ब्लैकमेल.@bihar_police#BiharNews#NewsStateBiharJharkhandpic.twitter.com/vi9SvR0WOb
— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) November 26, 2022
इसे भी पढ़ें-नाबालिग पर बरपा नालंदा पुलिस का कहर, 4 पुलिसकर्मियों ने मिलकर पीटा
रिपोर्ट: प्रशांत झा
Source : News State Bihar Jharkhand