नाबालिग पर बरपा नालंदा पुलिस का कहर, 4 पुलिसकर्मियों ने मिलकर पीटा

किशोर की कोई गलती नहीं थी फिर भी पुलिसकर्मियों ने उसे लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीटा

किशोर की कोई गलती नहीं थी फिर भी पुलिसकर्मियों ने उसे लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीटा

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Police

किशोर की कोई गलती नहीं थी फिर भी पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

कुछ खाकी पहनने वाले यानि पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं जो खाकी की शान बचाए रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और सड़कों पर समाज की रक्षा के लिए घूमते रहते हैं. ठीक इसके उलट कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी महकमे में हैं जो खाकी को कलंकित करने और खाकी को खाक में मिलाने के लिए तत्पर रहते हैं. खाकी को खाक में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाली एक तस्वीर नालंदा से सामने आई है. दरअसल. श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली जा रही थी. रास्ते में अस्पताल चौराहा के पास से एक किशोर साइकिल से जा रहा था. लड़के ने कोई गलती नहीं की थी बावजूद इसके वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने पीटना शुरू कर दिया.

Advertisment

इसे भी पढ़ें-BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद का बेतुका बयान-'नहीं देंगे अभ्यर्थियों के आरोपों पर सफाई'

किशोर पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4-4 पुलिसकर्मी टूट पड़ते हैं और उसकी लाठी, डंडों और लात घूसों से पिटाई करते हैं. यानि नालंदा में खाकी अब रक्षक से भक्षक बन चुकी है. जब किशोर को पुलिसकर्मी पीट रहे थे तो उसका वीडियो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों और आम लोगों ने बना लिया. पुलिसकर्मियों के इस हरकत की हर कोई आलोचना कर रहा है.

रिपोर्ट: शिव कुमार

HIGHLIGHTS

. बिना किसी वजह के पुलिस ने नाबालिक को पीटा

. 4-4 पुलिसकर्मियों ने किशोर को गुंडों की तरह मारा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Hindi News Nalanda News Nalanda crime News Police personnel bitten boy in nalanda
Advertisment