गौर से देखो इस तस्वीर को! 6 माह के बच्ची को इसी महिला ने किया है चोरी

पुलिस ने महिला का स्केच जारी कर लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें स्केच में दिख रही महिला के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि बच्ची को सकुशल बरामद किया जा सके.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
Skech

नालंदा जिले की पुलिस ने आरोपी महिला का स्केच जारी किया है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर घर के पास से एक अज्ञात महिला ने 6 माह की बच्ची को चोरी कर फरार हो गई थी, चोरी की वारदाद की खबर इलाके में आग की तरह फैली तो आनन-फानन में स्थानीय पुलिस के साथ साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी जांच करने के लिए बाजार पहुंच गए. काफी खोजबीन के बाद बच्ची का पता नहीं चला तो गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था. हंगामा कर रहे सभी लोग बच्ची की बरामदगी की मांग कर रहे थे. बच्ची को बरामदगी की आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम को हटाया गया था.

Advertisment

publive-image

घटना के बारे में बताया जाता है की बिंद बाजार में घर के पास ठेले पर महिला मूंगफली बेचती थी, जिसके गोद में 6 माह की बच्ची थी. मूंगफली खरीदने के लिए एक अज्ञात महिला आई. महिला ने बच्ची को ठेले पर बैठा कर महिला को मूंगफली देने लगी. इसी दौरान अज्ञात महिला बच्ची को खिलाने लगी थी. काफी देर तक आरोपी महिला ठेले के पास रही और बच्ची को गोद में लिए महिला से बात करती रही. अचानक कुछ काम से बच्ची को ठेले पर छोड़कर मां घर से कुछ सामान लाने गई और महिला ने इस मौके का फायदा उठाया और बच्ची को लेकर फरार हो गई. घर से जैसे ही बच्ची की मां वापस ठेले के पास आई तो देखा गया कि बच्ची नही है और ना ही अज्ञात महिला फिर इलाके में यह बात आग की तरफ फैल गई थी.

ये भी पढ़ें-मां की बीमारी ने मासूम को शराब तस्कर बना दिया!

 

publive-image

अब नालंदा पुलिस के द्वारा महिला का स्केच जारी किया गया है. इस मामले में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है और जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है जल्द बच्ची को बरामद करने की बात कह रही है, पुलिस ने महिला का स्केच जारी कर लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें स्केच में दिख रही महिला के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि बच्ची को बरामद किया जा सके.

रिपोर्ट: शिव कुमार

HIGHLIGHTS

  • बिंद थाना क्षेत्र से बच्ची को किया चोरी
  • पुलिस ने महिला का जारी किया स्केच
  • बुधवार को दोपहर में बच्ची को चुरा ले गई थी महिला

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda police Nalanda Police issue Sketch of women Nalanda News
      
Advertisment