Akshara Singh: इस शख्स ने दी थी अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, हुआ गिरफ्तार

Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जिस नंबर से जान से मारने की धमकी मिली थी. उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जिस नंबर से जान से मारने की धमकी मिली थी. उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
akshara singh news

अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी

Akshara Singh: भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल अक्षरा सिंह को दो दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने एक्ट्रेस से 50 लाख की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने राजधानी पटना के दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. दो दिन के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान कुंदन सिंह के रूप में की गई है. 

Advertisment

अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी

बता दें कि आरोपी को भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी खुद दानापुर एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह ने की. 13 नवंबर को पुलिस ने पूछताछ के बाद कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया. युवक की गिरफ्तारी तब की गई, जब वह शराब के नशे में धूत था.

11 नवंबर की रात मांगी गई थी 50 लाख की रंगदारी

जानकारी की मानें तो आरोपी ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है. आरोपी के खिलाफ पहले से भी दो मामले थाने में दर्ज हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसी ने अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी और जान से मारने की धमकी दी थी.  

यह भी पढ़ें- यहां सीधे DSP और SDO बनने का मौका, नहीं देना होगा कोई भी एग्जाम या इंटरव्यू

शराब के नशे में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को अभी उससे जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन पुलिस को कुंदन सिंह पर शक है क्योंकि जिस नंबर से एक्ट्रेस को कॉल आया था, वह उसी के नाम से रजिस्टर्ड है. वह 2019 में भी शराब पीने के मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी केस किया गया था. 

थाने में दर्ज कराई गई थी लिखित शिकायत

एक्ट्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर की देर रात उनके पास रात के करीब 12-12.30 बजे दो कॉल आए और 50 लाख रुपये की मांग की गई. साथ ही रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

 

Bihar News latest-news bhojpuri news Bhojpuri Actress Akshara Singh
      
Advertisment