/newsnation/media/media_files/2024/11/14/0QT2RpfE1c97OQo6okOe.jpg)
बिहार में खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है. यहां बिहार सरकार सरकारी नौकरी का मौका दे रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक पोर्टल खोला है, जिसके जरिए डीएसपी, एसडीओ समेत कई पदों पर खिलाड़ियों की सीधी भर्तियां की जा रही है. ये नियुक्तियां ‘मेडल लाओ और नौकरी पाओ’ योजना के तहत हो रही हैं. इसके लिए बिहार के खिलाड़ी 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे.
इन लोगों के घर में आई खुशियां
बिहार सरकार के ‘मेडल लाओ और नौकरी पाओ’ योजना का लाभ अब तक 342 खिलाड़ियों को मिल चुका है. इस योजना के जरिए ये खिलाड़ी सरकारी नौकरियां पा चुके हैं. इस योजना के तहत उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर खेलों में मेडल जीता हो, वे खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
बिहार सरकार की इन नौकरियों के लिए जो भी खिलाड़ी आवेदन करना चाहते हैं. वह बिहार खेल प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट biharsports.org पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि 5 दिसंबर तक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है.
केवल बिहार का मूल निवासियों को मिलेगा लाभ
बता दें कि बिहार सरकार की इस योजना का लाभ केवल वही अभ्यर्थी उठा सकते हैं, जो बिहार के मूल निवासी होंगे. बिहार के मूल निवासी जो किसी अन्य प्रदेश या केंद्र सरकार में कार्यरत हों, वह भी इन पदों के लिए आवेदन के लिए मान्य होंगे. आवेदक की न्यूनतम उम्र एक अगस्त 2024 तक 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम की कोई सीमा तय नहीं की गई है. बिहार सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में स्केल वन और स्केल टू के पदों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा डीएसपी और एसडीओ के पदों पर भी सीधी नियुक्तियां की जाएंगी.