बिहार में चिराग पासवान के लिए यह है बड़ी चुनौती, तेजस्वी यादव से भी मिल रही टक्कर

बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के बाद राज्य की सभी पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं. मतदाताओं को साधने के लिए आतुर सभी पार्टियां युवाओं को साधने में जुट गई हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Chirag Paswan with Father Late Ram Vilas Paswan

बिहार में पासवान के लिए यह है बड़ी चुनौती, तेजस्वी से भी मिल रही टक्कर( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव की आहट के बाद राज्य की सभी पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं. मतदाताओं को साधने के लिए आतुर सभी पार्टियां युवाओं को साधने में जुट गई हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के लिए युवाओं को साधने की एक बड़ी चुनौती होगी. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपनी पार्टी लोजपा की कमान अपने पुत्र और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को देकर यह साफ संदेश दे दिया है कि लोजपा अब युवाओं को साथ लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार पर चिराग पासवान की टिप्पणी से बिफरी JDU ने दी नसीहत, कहा- संभलकर बोलें

चिराग ने भी ट्वीटर पर अपने नाम के आगे युवा बिहारी जोड़कर युवाओं को साधने की कोशिश की है. हालांकि चिराग के लिए यह राह आसान नहीं दिखती है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की कमान जहां लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में तेजस्वी यादव जैसे युवा की हाथ में है, वहीं वामपंथी नेता कन्हैया कुमार भी बिहार की यात्रा कर इस चुनाव को लेकर अपने मंसूबे पहले ही साफ कर चुके हैं.

लोजपा के नेता हालांकि कहते हैं कि बिहार के युवा उनके साथ है. लोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशरफ अंसारी कहते हैं कि लोजपा किसी को जोड़ने का काम नहीं करती, लोग इनके कामों को देखकर खुद ही जुड़ जाते हैं. चिराग ने युवा आयोग गठन की मांग उठाई है. उन्होंने युवाओं की बातों को सड़क से लेकर सदन तक उठाया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज बिहार के युवा उनके साथ खड़े हैं.

यह भी पढ़ें: अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर BJP का दावा, बिहार में 40 लाख लोगों ने रैली को देखा

ऊधर, जमुई के एक मतदाता कहते हैं कि चिराग भले ही सांसद हों, लेकिन जमीनी हकीकत से वे आज भी दूर हैं. वे आज भी फिल्मी दुनिया के अभिनेता हैं. मतदाता ने स्पष्ट शब्दों में कहा, बिहार के लोगों को एक ऐसे युवा नेता की दरकार है, जो सड़कों पर उतरकर यहां बेरोजगारी, पलायन को लेकर संघर्ष करे, न कि दिल्ली में बैठकर राजनीति करें.

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का भी कहना कि बिहार में युवा चेहरे के रूप में एकमात्र तेजस्वी यादव ही नजर आ रहे हैं. तेजस्वी आम बिहारी के साथ मिलते है. उनका पहनावा और रहन-सहन भी बिहार से जुड़ता है. इधर, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार का मानना है कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी युवा है और बिहार में भी दूसरी पंक्ति के कई नेता युवाओं को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रारंभ से ही युवाओं के साथ रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार कांग्रेस में अति पिछड़ा वर्ग हो या सामान्य वर्ग हो, सभी क्षेत्र में युवाओं की एक टीम तैयार है.

यह वी़डियो देखें: 

LJP President Chirag Paswan Tejashwi yadav Chirag Paswan bihar-elections
      
Advertisment