Bihar News: घर में कैद रहने को मजबूर है ये परिवार, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान

भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के बारसुलीगंज में एक पिता अपनी पत्नी एवं अपनी तीन बेटियों के साथ कैद की जिंदगी जीने को विवस है. दबंगों के खौफ के कारण ये घर से भी निकलने से पहले सोच रहे हैं.

भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के बारसुलीगंज में एक पिता अपनी पत्नी एवं अपनी तीन बेटियों के साथ कैद की जिंदगी जीने को विवस है. दबंगों के खौफ के कारण ये घर से भी निकलने से पहले सोच रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bhgl

पीड़ित परिवार( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के बारसुलीगंज में एक पिता अपनी पत्नी एवं अपनी तीन बेटियों के साथ कैद की जिंदगी जीने को विवस है. दबंगों के खौफ के कारण ये घर से भी निकलने से पहले सोच रहे हैं. इलाके के ही कुछ दबंगो ने पहले तो इनकी एक नाबालिग बेटी को 6 महीने पहले घर से उठा कर फरार हो गया थे. जिसके बाद इनके पिता ने बबरगंज थाना में अपहरणकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. एक अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन उसके बाद अपहरणकर्ता के साथी एवं उनके रिश्तेदारों के द्वारा बबलू तांती के परिवार वालों को जान से मारने की और तीनो बेटियों को घर से उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं. जिसके कारण पूरा परिवार कैद की जिंदगी जीने को विवस है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Caste Census: पटना हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को लगा झटका

डीएसपी ने भी दिया आश्वासन 

आपको बता दें कि, यह परिवार लगातार थाना से लेकर एसपी और डीएसपी के दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन दबंगो को गिरफ्तार करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है. पीड़िता के पिता अपने एक बेटी और पत्नी के साथ डीएसपी कार्यालय पहुंचे और डीएसपी ने आश्वासन भी दिया की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डीएसपी कार्यालय के सामने ही बेटी बेहोश हो गई. बता दें कि किसी तरह घर से छुप कर यह परिवार डीएसपी के पास मिलने पहुंचा था. 

यह भी पढ़ें : बिहार के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई शहरों का गिरा तापमान

HIGHLIGHTS

  • कैद की जिंदगी जीने को विवस परिवार
  • बेटी को 6 महीने पहले घर से उठा कर ले गये थे दबंग
  • बेटियों को घर से उठा ले जाने की दे रहे हैं धमकी 
  • परिवार वालों को जान से मारने की दे रहे हैं धमकी 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bhagalpur News bihar police Bhagalpur Police Bhagalpur Crime News
      
Advertisment