शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और सीरीज के आखिरी मैच में नवादा के लाल ओपनर बैट्समैन ईशान किशन की जबरदस्त पारी देखने को मिली. ईशान किशन ने बांग्लादेश की लंका लगा दी और महज 85 गेंदों में शतक पूरा किया. जिसके बाद धुंआधार बेटिंग करते हुए ईशान ने दोहरा शतक लगाया और इसी के साथ क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. बांग्लादेश के गेंदबाजों की ईशान ने जमकर धुनाई की और महज 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. बता दें कि ईशान ने 131 गेंदों में कुल 210 रनों की पारी खेली, जिसमें 24 चौके व 10 छक्के शामिल हैं. ईशान का यह पहला वनडे शतक रहा और उन्होंने इसी के साथ 10वें मैच में दोहरा शतक बनाकर नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है.
ईशान किशन की उपलब्धि के बाद उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लग गया है और खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ईशान किशन की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्री ईशान किशन जी को बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके इस प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है.'
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी ईशान किशन को खास अंदाज में बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया 'जिया हो बिहार के लाला, जिया तू हज़ार सालाऽ, सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के लाल भारतीय क्रिकेटर श्री ईशान किशन जी को हार्दिक बधाई।'
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी ईशान किशन के तस्वीर के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी है. तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट किया, 'बिहार का बेटा, भारतीय क्रिकेटर ईसान किशन ने आज बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाकर देश और बिहार का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है. उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें.'
Source : Shailendra Kumar Shukla