/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/18/navratr-22.jpg)
पूजा करते लोग ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
शारदीय नवरात्रि का आज चौथे दिन है और आज मां के चौथे रूप कुष्मांडा देवी का पूजा होती है. कहते हैं कि मां के दर्शन मात्र से लोगों के दुख दूर हो जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि मां की पूजा करने से भक्तों के जीवन में कुष्मांडा देवी की कृपा से सदैव खुशी रहती है. पूरे देश में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर स्थित महाशिवपुर धाम दुर्गा मंदिर पर भी भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है. दूर दूर से लोग माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
दूर दूर से आतें हैं लोग
इस मंदिर में भक्त पहुंचकर मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं. कहा जाता है कि इस दुर्गा मंदिर में जो भी भक्त आते हैं. उनके असाध्य से असाध्य बीमारी देवी मां के कृपा से दूर हो जाता है. गोपालगंज जिला के साथ साथ पुरे बिहार के अलग अलग जिले, और आसाम, बंगाल, नेपाल और उत्तर प्रदेश से लोग आते हैं. मां से आराधना करते और असाध्याय बीमारियों से निवारण पाते हैं.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: आज से बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कृषि रोड मैप करेंगीं लॉन्च
कई कई दिनों तक लोग रहते हैं यहां
आप तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह से इस मंदिर प्रांगण में महिला पुरुष भक्तों की भीड़ लगी हुई है. यहां पर जो भक्त आते हैं वह कई कई दिन तक यहां पर रहते हैं और मां की अलग-अलग तरीके से पूजा अर्चना करते हैं. कोई उल्टे पांव मां के परिक्रमा करता है तो कोई मन को पकड़ के झूमते हुए नजर आता है. इस मंदिर कि एक और भी मानता है कि जिसके ऊपर भूत-प्रेत जैसे साया का असर होता है. वह भी यहां आते हैं और उनको यहां से राहत मिलती है.
रिपोर्ट - शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव
HIGHLIGHTS
- आज मां के चौथे रूप कुष्मांडा देवी का होती है पूजा
- पूरे देश में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है
- दूर दूर से लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं
Source : News State Bihar Jharkhand