/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/18/darupti-37.jpg)
Draupadi Murmu( Photo Credit : फाइल फोटो )
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज पटना में आगमन होगा. द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही हैं. उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. जिसको लेकर ट्रैफिक एसपी पुरण कुमार झा ने आदेश भी जारी किए हैं. बता दें कि पटना एयरपोर्ट से लेकर उनके कार्यक्रम स्थल तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. द्रौपदी मुर्मू बिहार का चौथा कृषि रोड मैप लॉन्च करेंगीं. वहीं, इसके अलावा वो राज्य के अन्य जिलों में भी जाएंगी.
यह भी पढ़ें : 69th National Film Awards 2023: पंकज त्रिपाठी को मिला नेशनल अवॉर्ड, बिहार का नाम किया रोशन
नेता प्रतिपक्ष को नहीं किया गया आमंत्रित
बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे, लेकिन दूसरी तरफ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है. उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है. जिसके बाद अब उनकी नाराजगी सामने आई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये संविधान के खिलाफ है, क्योंकि नेता विपक्ष का पद संवैधानिक होता है. ऐसे में नेता विपक्ष को ना बुलाना लोकतंत्र का अपमान है. उन्होंने कहा कि JDU भी अब आरजेडी के रास्ते पर चलने लगा है.
HIGHLIGHTS
- द्रौपदी मुर्मू का आज पटना में होगा आगमन
- तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं बिहार
- ट्रैफिक में भी किया गया है बदलाव
Source : News State Bihar Jharkhand