/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/22/nitish-kumar-34.jpg)
नीतीश कुमार, सीएम बिहार( Photo Credit : फाइल फोटो)
ऐसा लग रहा है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार हाल-फिलहाल नहीं होने वाला है. क्योंकि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस कोटे से दो नए मंत्री बनने हैं लेकिन नीतीश कैबिनेट का विस्तार कब होगा इसके बारे में सीएम नीतीश कुमार ही निर्णय लेंगे. अखिलेश सिंह ने साथ ही ये भी कहा कि उनका नीतीश कुमार से मिलने जाने का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार से मुलाकात होती रहती है लेकिन कैबिनेट विस्तार को लेकर उनके कोई बात नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-NDA में दरार : पशुपति पारस के बयान से बढ़ा सियासी तापमान, क्या करेंगे PM के 'हनुमान'?
वहीं, पटना में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उनकी सीएम नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल के विस्तार पर किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मैं तो कांग्रेस द्वारा आयोजित मछुआरा सम्मेलन में शामिल होने के लिए आया था. शुक्रवार को मैंने सीएम नीतीश से फोन पर वार्ता करके उनका हालचाल जाना था लेकिन कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई बात नहीं हुई और ना ही मेरा सीएम नीतीश कुमार से कोई मुलाकात का कार्क्रम है. भक्त चरण दास ने यहां तक कहा है कि कांग्रेस द्वारा अभी तक ये ही नहीं तय किया जा सका है कि पार्टी की तरफ से कौन कैबिनेट में शामिल होगा.
ये भी पढ़ें-उदार केंद्रीय सहायता से बिहार गरीबी मिटाने में निकला सबसे आगे : सुशील मोदी
बताते चलें कि जून में जब पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी, उसी समय माना जा रहा था कि कांग्रेस कोटे से दो और मंत्री नीतीश कैबिनेट में शामिल होंग. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोनों ही कैबिनेट विस्तार की खबरो का खंडन करते रहे हैं लेकिन कांग्रेस के दबाव में सीएम नीतीश ने यूटर्न मार लिया. पटना में विपक्षी बैठक के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें CM नीतीश द्वारा राहुल गांधी से ये पूछा जा रहा था कि कितना मंत्री और बनाना है? हालांकि राहुल गांधी ने उनके सवाल का कोई जवाब नहीं दिया था.
HIGHLIGHTS
- नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर ग्रहण
- कांग्रेस को नहीं है कैबिनेट विस्तार की कोई जानकारी
- कांग्रेस अध्यक्ष-प्रदेश प्रभारी को कैबिनेट विस्तार की नहीं है जानकारी
Source : News State Bihar Jharkhand