NDA में दरार : पशुपति पारस के बयान से बढ़ा सियासी तापमान, क्या करेंगे PM के 'हनुमान'?

अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद पहले तो पशुपति पारस ने केंद्र की मोदी सरकार का जमकर बखान किया. उसके बाद उन्होंने एक बड़ा दावा फिर से कर डाला वह ये कि पशुपति पारस हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
PM Modi

पशुपति पारस ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

पीएम मोदी द्वारा आज रोजगार मेला के 7वें चरण में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त हुए 70 हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस द्वरा पटना में आयोजित रोजगार मेला के 7वें चरण में 445 स्थानीय नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. पटना के अधिवेशन भवन ऑडीटोरियम में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में पीएम द्वारा नियुक्ति पत्र पाकर बिहार के नव नियुक्त अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस द्वारा उन्हें अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस मौके पर पशुपति पारस ने एक ऐसा बयान दे डाला है जिससे राज्य का सियासी पारा बढ़ना लगभग तय है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-बिहार में कम बारिश को सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक, किसानों का हर संभव मदद का दिया निर्देश

 

Image

अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद पहले तो पशुपति पारस ने केंद्र की मोदी सरकार का जमकर बखान किया. उसके बाद उन्होंने एक बड़ा दावा फिर से कर डाला वह ये कि पशुपति पारस हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. पशुपति पारस ने कहा कि मैं हाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. हाजीपुर से चुनाव लड़ना मेरा अधिकार है. उन्होंने आगे कहा कि मैं एनडीए का पुराना व विश्वसनीय सहयोगी हूं.

Image

पशुपति पारस के इस बयान के बाद एनडीए में घमासान होना तय है. बता दें कि एलजीपी (रा.) के चीफ व एनडीए के सहयोगी बन चुके चिराग पासवान द्वारा भी हाजीपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है. इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि बीजेपी द्वारा भी चिराग पासवान को हाजीपुर से चुनाव लड़ने की इजाजत दी जा चुकी है, वहीं पशुपति पारस को चिराग पासवान से समझौता करने के लिए भी कह दिया गया है. 

Image

बहरहाल अब ये देखना दिलचश्प होगा कि चाचा-भतीजा की लड़ाई में किसकी जीत होगी? खासकर हाजीपुर लोकसभा सीट से कौन चुनाव लड़ेगा?

HIGHLIGHTS

  • पशुपति पारस ने वितरित किया अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र
  • हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना बताया अपना अधिकारी
  • कहा-'मैं हाजीपुर लोकसभा सीट से ही लड़ूंगा चुनाव'
  • चिराग पासवान भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का कर चुके हैं ऐलान

Source : News State Bihar Jharkhand

hajipur loksabha seat NDA Pashupati Paras PM Narendra Modi Chirag Paswan
      
Advertisment