Bihar News: नल जल योजना में चल रही धांधली, ग्रामीणों का फुट पड़ा गुस्सा

कई महीनों से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रमीणों का गुस्सा फुट पड़ा क्योंकि लगातार वो सरकार से अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगा रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. रामपुर नहर मोड़ के पास प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
paani

वाहनों की लंबी कतार ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

मुंगेर जिले में पिछले कई महीनों से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रमीणों का गुस्सा फुट पड़ा क्योंकि लगातार वो सरकार से अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगा रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में ग्रामीणों ने तारापुर - संग्रामपुर मुख्य पथ रामपुर नहर मोड़ के पास प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिया. जिससे लगभग एक किलोमीटर तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम के कारण कांवरिया को काफी परेशानी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम हटाया.   

Advertisment

कई महीनों से जूझ रहे हैं पानी की समस्या से 

दरअलस मामला मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 और  7 में कई महीनों से पानी की समस्या से झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और तारापुर - संग्रामपुर मुख्य पथ रामपुर नहर मोड़ के पास सड़क जाम कर जिला प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. सड़क जाम में महिला और बच्चे अधिक संख्या में शामिल थे. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार सड़को पर खड़ी हो गई. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा. इस जाम में कई कांवरिया वाहन फंसे हुए थे जो सुल्तानगज गंगा घाट और देवघर जा रहे थे.  

25 से 30  घरों को नहीं दिया गया कनेक्शन

घटना की जानकारी मिलने के बाद संग्रामपुर थाना की पुलिस मोके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराकर लगभग एक घंटे बाद जाम को हटा गया. सड़क जाम कर रहे ग्रमीणों ने कहा कि वार्ड 6 और 7 में नल जल योजना के तहत कई घरों में पानी आती है, लेकिन 25 से 30  घर ऐसे हैं. जंहा नल -जल योजना के तहत घरो में कनेक्शन नहीं किया गया है. कई बार अधिकारियों को कहा भी, लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ आश्वाशन देकर छोड़ दिया. ग्रमीणो ने बताया कि लगभग दो महीने से पानी की समस्या से सभी जूझ रहे हैं. घर की महिला और बच्चे दूसरे गांव से जाकर हर रोज पानी लाते हैं, तब जाकर घर में खाना बनता है. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, चिकित्सकों के कारण महिला की बिगड़ी हालत

अवैध तरिके से गलत लोगों को दिया गया कनेक्शन

वहीं, वार्ड संख्या 6 सचिव ने पंचयात मुखिया और संग्रामपुर प्रखंड के पंचायत पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन टोलों के घरो में जल नल योजना का कनेक्शन देना चाहिए वंहा ना लगाकर अवैध तरिके से सड़क किनारे कई दुकानों में कनेक्शन दे दिया गया है. जिसके कारण 6 और 7 वार्ड में लगभग 25 से 30 घरो में नल जल का कनेक्शन नहीं दिया गया है. जिसके कारण कई महीनों से पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे थे, लेकिन आज उनका गुस्सा फुट पड़ा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कई प्रखंड पंचयात पदाधिकारी, मुखिया आदि को बात बताई गई, लेकिन मेरी बात को नजर अंदाज कर दिया गया.  

रिपोर्ट - गौरव मिश्रा

HIGHLIGHTS

  • कई महीनों से ग्रमीण जूझ रहे हैं पानी की समस्या से 
  • 25 से 30  घरों को नहीं दिया गया कनेक्शन
  • अवैध तरिके से गलत लोगों को दिया गया कनेक्शन
  • नल जल योजना में चल रही धांधली

Source : News State Bihar Jharkhand

Munger News bihar police Munger Crime News Munger police Bihar News
      
Advertisment