मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसने एक बार फिर बता दिया है कि राज्य में अपराधियों का बोल बाला है. गोलियों की तड़तड़ाहट से मोतिहारी गूंज उठा, जहां गैंगवार में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग बैठकर कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे थे तब ही कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सभी घायल हो गए.
चार लोग गंभीर रूप से घायल
मामला शहर के छतौनी थाना छेत्र के मठिया मुहल्ले के ढाका - मोतिहारी रोड की है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि देव कुमार नमक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था तब पहले से घात लगाए बैठे लोग बाइक पर सवार होकर आये और फायरिंग शुरू कर दी जिससे एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही पुलिस
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जिस सख्स की मौत हो हुई है उसका नाम प्रिंस कुमार है जो कि मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. इस मामले में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल देव का आपराधिक इतिहास रहा है. जिसके ऊपर 6 आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं और कल किसी बात को लेकर उसका किसी से झगड़ा हुआ था तो हो सकता है उसी कारण से इस घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी ने बताया कि देव और उसके साथी पान के दूकान पर कोल ड्रिंक्स पी रहे थे तभी बाइक पर सवार दो - तीन लड़के पहुचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू दी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा मोतिहारी
- गैंगवार में एक व्यक्ति की हो गई मौत
- घटना में चार लोग गंभीर रूप से हो गए घायल
Source : News State Bihar Jharkhand