अजब प्रेम की गजब कहानी: होनेवाली पत्नी को भगाकर प्रेमी ने की शादी, जानिए-क्या थी मजबूरी?

भागलपुर के बड़ी खंजरपुर निवासी बच्चों ताती के पुत्र नवल किशोर और वाराणसी के सरयुग प्रसाद की पुत्री मनीषा कुमारी अनोखे तरीके से शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
kahani

नवल किशोर और मनीषा कुमार ने शादी कर ली है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

सामाजिक रीति रिवाज़ को दरकिनार करते हुए एक शख्स ने अपनी होनीवाली पत्नी को उसके घर से भगाकर और अपने घर लाकर शादी की. ये अनोखी कहानी बिहार के भागलपुर की. यहां एक अनोखी शादी हुई है. प्रेमी ने अपने प्रेमिका को शादी के जोड़े में बाइक से भगाकर वाराणसी से भागलपुर लाया और हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई है. ऐसी नौबत तब आई जब दो बार शादी की तारीख पर घर में अप्रिय घटना हो गई. लड़की के घरवाले शादी से तब इनकार करने लगे थे. भागलपुर के बड़ी खंजरपुर निवासी बच्चों ताती के पुत्र नवल किशोर और वाराणसी के सरयुग प्रसाद की पुत्री मनीषा कुमारी अनोखे तरीके से शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

Advertisment

publive-image

दोनों की शादी तकरीबन 1 साल पहले तय की गई थी. शादी से पहले की जितनी प्रक्रिया होती है वह सभी दोनों परिवारवाले पूरे कर चुके थे. शादी होने से कुछ दिन पहले लड़का पक्ष के परिवार में किसी के साथ अप्रिय घटना हो जाने से शादी की तिथि आगे बढ़ गई. पुनः दूसरी तिथि आने पर फिर किसी तरह की फिर अप्रिय घटना घटित हो गई. इससे लड़की वाले अपनी शादी भागलपुर के रहने वाले नवल किशोर से अब नहीं करना चाह रहे थे. उन लोगों की सोच थी कि शादी लगने के बाद से इतनी घटना घटित होना ठीक नहीं है. यह शुभ संकेत नहीं है. इसलिए लड़की वालों ने शादी से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में NIA की छापेमारी, राम मंदिर उड़ाने की धमकी देनेवाला रियाज मारूफ हिरासत में

वीडियो कॉल से हुआ प्यार

वीडियो कॉल पर ही दोनों के बीच प्यार हुआ. धीरे-धीरे वह प्यार अरेंज मैरेज की तरफ बदल गया. दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह पाने की स्थिति में आ गए. लड़की पक्ष वाले के मना करने के बाद लड़की मानने को तैयार नहीं थी और लड़की की शादी 6 फरवरी को होनी थी. कहावत ही कि जोड़ी ऊपर वाले बनाकर ही भेजते हैं. ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ इन दोनों प्रेमी जोड़ों के साथ. भागलपुर के बड़ी खंजरपुर निवासी बच्चों तांती का पुत्र नवल किशोर अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट किया और सीधे पहुंच गया वाराणसी. वहां लड़की को मोटरसाइकिल पर बिठाकर दोनों शादी के जोड़े में वापस भागलपुर पहुंच गए और हिंदू रीति रिवाज से भगवान को साक्षी मानकर मंदिर में देर रात शादी कर ली. शादी के दौरान लड़के पक्ष की ओर से तो सभी थे लेकिन लड़की पक्ष की ओर से कोई नहीं.

बनारस की रहनेवाली है प्रेमिका

बनारस की रहनेवाली मनीषा ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं और अपने प्रेमी को अपना पति मान चुकी हूं. भागलपुर में बड़ी खंजरपुर के निवासी लड़की के प्रेमी नवल किशोर ने कहा हम दोनों एक दूजे के लिए हैं और हमें कोई अलग नहीं कर सकता. मैं वाराणसी मोटरसाइकिल से जाकर उसे भागलपुर अपने घर के पास मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया हूं. हम दोनों बालिग हैं और जल्द ही कोर्ट मैरिज भी करेंगे. वहीं, लड़के पक्ष के लोग हंसी-खुशी वर वधु को अपने घर के लिए अपना लिए हैं.

HIGHLIGHTS

  • नवल किशोर और मनीषा ने शादी कर ली
  • दोनों के परिजनों ने पहले तय की थी शादी
  • बाद में मनीषा के परिजन शादी से करने लगे थे इन्कार
  • नवल किशोर वाराणसी से मनीषा को लाए भागलपुर
  • दोनों ने हिंदू रीति रीवाज के मुताबिक कर ली शादी

Source : News State Bihar Jharkhand

Ajab Prem ki Gajab Kahani Motihari News Bihar News
      
Advertisment