The Kerala Story: यहां 'द केरल स्टोरी' दिखाई जा रही फ्री, उद्योगपति ने उठाया जिम्मा

पूरे देश में जिस तरह से द केरल स्टोरी फिल्म की धूम मची है और जिस प्रकार ये फ़िल्म समाज में एक नई सोच और नई विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए बनाई गई है और जिस प्रकार से ये फ़िल्म बॉक्स आफिस में सुपर डुपर हिट हो रही है.

पूरे देश में जिस तरह से द केरल स्टोरी फिल्म की धूम मची है और जिस प्रकार ये फ़िल्म समाज में एक नई सोच और नई विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए बनाई गई है और जिस प्रकार से ये फ़िल्म बॉक्स आफिस में सुपर डुपर हिट हो रही है.

author-image
Jatin Madan
New Update
the kerala story

'द केरला स्टोरी' दिखाई जा रही फ्री.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

पूरे देश में जिस तरह से द केरल स्टोरी फिल्म की धूम मची है और जिस प्रकार ये फ़िल्म समाज में एक नई सोच और नई विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए बनाई गई है और जिस प्रकार से ये फ़िल्म बॉक्स आफिस में सुपर डुपर हिट हो रही है. उसी को आगे बढ़ाने और  खास कर यहां के युवक-युवतीओं और महिलाओं में कट्टरपंथ की साजिश से रूबरू कराने के लिए यहां के एक  युवा उद्योगपति और अप्रवासी ने एक बार फिर एक अच्छी पहल की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Caste Census: जातीय गणना पर 'सुप्रीम' सुनवाई आज, गठित की गई है नई बेंच

द केरल स्टोरी को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य

उन्होंने इस बार भी अपने खर्चे से दो दिनों के लिए शहर के एक सिनेमा हॉल के दरवाजे यहां की लड़कियों और महिलाओं सहित युवा वर्ग के लिए खोल दिया है. खास कर कट्टरपंथ पर बनी फिल्मों को वे लगातार प्रमोट करते चले आ रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने द केरल स्टोरी को जन जन तक पहुंचाने और कट्टरपंथ की साजिशों को बेनकाब करने और यहां की लड़कियों को अपने धर्म के प्रति ईमानदार बनाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें : नई नियमावली पर घमासान: मांगों पर अड़े शिक्षक, कांग्रेस का भी मिला समर्थन

उमड़ रही दर्शकों की भारी भीड़

वहीं, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यहां महिलाएं और युवतियां इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं और इस भीषण गर्मी और भीड़ में भी इस फिल्म को देखने से परहेज नहीं कर रही है. साथ ही आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है तो वहीं, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म नहीं दिखाई जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • फिल्म 'द केरला स्टोरी' की धूम 
  • 'द केरला स्टोरी' दिखाई जा रही फ्री
  • उद्योगपति ने उठाया फिल्म दिखाने का जिम्मा
  • कट्टरपंथ की साजिशों को बेनकाब कर रही फिल्म

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Motihari News The Kerala Story The Kerala Story Free Watch
Advertisment