नासिक में चल रहा प्याज माफियाओं का खेल, बिहार में महंगे दामों पर प्याज खरीदने को मजबूर लोग
पूर्णिया के रेक लोडर व्यापारी सुरेंद्र भगत ने उस वक्त किया जब नासिक से प्याज की खेप रेल के माध्यम से उनके द्वारा मंगाया जाने लगा तो रेल के भाड़े से 10% ज्यादा भाड़े के नाम पर नहीं देने पर प्याज की रेक नासिक से नहीं भेजने की उन्हें धमकी दी जाने लगी.
महंगे दामों पर प्याज खरीदने को मजबूर लोग ( Photo Credit : फाइल फोटो )
देश में एक राष्ट्र एक मंडी के तहत कोई भी व्यापारी व्यापार कर सकते हैं, लेकिन कुछ लोग सरकार के इस फार्मूले को ठेंगा दिखा रहे हैं जिससे ना सिर्फ राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि आम लोगों को भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है . कुछ ऐसा ही मामला प्याज को लेकर भी है, सबको पता है कि देश में सर्वाधिक प्याज महाराष्ट्र के नासिक में होता है और नासिक के प्याज देश के सभी हिस्सों में भेजा जाता है लेकिन नासिक के कुछ प्याज माफिया इस खेल में कुछ ऐसा रोल निभा रहे हैं जिससे बिहार जैसे राज्य को प्याज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
Advertisment
ज्यादा पैसे नहीं देने पर दी गई धमकी
इसका खुलासा पूर्णिया के रेक लोडर व्यापारी सुरेंद्र भगत ने उस वक्त किया जब नासिक से प्याज की खेप रेल के माध्यम से उनके द्वारा मंगाया जाने लगा तो रेल के भाड़े से 10% ज्यादा भाड़े के नाम पर नहीं देने पर प्याज की रेक नासिक से नहीं भेजने की उन्हें धमकी दी जाने लगी. साथ ही सुरेंद्र भगत पर राशि के लेनदेन का केस भी कर दिया गया इतना ही नहीं उनका अपहरण भी किया गया. 10 % का खेल इतना बड़ा है कि पूरे देश के व्यपारी नासिक जा कर भाड़े से ज्यादा राशि देकर प्याज लाते हैं जो अरबो में होता है.
सीमांचल के दो करोड़ लोग प्याज का रेक नहीं आने से महंगे दामों पर प्याज खरीदने को मजबूर हैं क्योंकि रेलवे रैक से भाड़ा काफी कम पड़ता है. वहीं, ट्रक के माध्यम से प्रति किलो ₹5 ज्यादा देना पड़ता है जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ता है साथ ही रेक पॉइंट पर कार्य कर रहे सैकड़ों कर्मी बेरोजगार हो गए हैं. वहीं, ट्रांसपोर्टरों को भी समस्याएं आने लगी है.
प्याज के बदले व्यापारी को मिल रही है जान से मारने की धमकी
व्यापारी सुरेंद्र भगत ने नासिक के प्याज माफियाओं की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से लेकर प्रधानमंत्री तक की है लेकिन प्याज के इस खेल का अंत होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. अभी भी नासिक स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी है लेकिन प्याज देने के बदले सुरेंद्र को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बहरहाल भाड़े के नाम पर नासिक में चल रहा प्याज माफियाओं का खेल अब सीमांचल के लोगो पर असर डाल रहा है.
रिपोर्ट - प्रफ़ुल्ल झा
HIGHLIGHTS
नासिक में चल रहा है प्याज माफियाओं का खेल
बिहार जैसे राज्य को प्याज नहीं हो पा रहा है उपलब्ध