Nawada News: 3 बच्चों के पिता को शादीशुदा महिला से हुआ प्यार, पति ने करा दी दोनों की शादी

एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि देर रात प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पहुंचा था, लेकिन पति ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
pati

पति ने करा दी शादी ( Photo Credit : फाइल फोटो )

कहते हैं कि प्यार के आगे सभी को झुकना पड़ता है. प्यार समाज की हर बंदिशों को तोड़ देता है. कुछ ऐसा ही नवादा जिले में देखने को मिला है. जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि देर रात प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पहुंचा था, लेकिन पति ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया. जिसके बाद पति ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने सभी को हैरान कर दिया. अक्सर देखा जाता है कि ऐसे मामले में प्रेमी की पिटाई कर दी जाती है, लेकिन पति ने ऐसा करने के बजाये दोनों की शादी करवा दी.   

Advertisment

दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया गया 

मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का है. जहां पत्नी के प्रेमी के बारे में जानने के बाद पति ने दोनों की गांव में स्थित शिव मंदिर में ले जाकर शादी करवा दी. बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच था. जहां घरवालों ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया. जिसके बाद पति ने जो फैसला लिया उसने सभी हैरान कर दिया. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: लालू यादव ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- विदाई तय, मेरे आने से BJP चिंतित

3 बच्चों का पिता है प्रेमी 

प्रेमी नारदीगंज थाना क्षेत्र के नक्शेना गरहीया गांव का बताया जा रहा है. जो की 3 बच्चों का पिता है. वहीं, महिला कहूआरा गांव की बताई जा रही है. जो दो बच्चो की मां है. पत्नी की इस शादी के किस्से का गवाह बनने के लिए गांव के ही नहीं आसपास के इलाके के लोग भी मौके पर आ गए. इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. एक तरफ जहां ये कहा जा रहा है कि सच्चे प्यार की जीत हुई है तो दूसरी तरफ लोग पति की तारीफ भी कर रहे हैं.  

HIGHLIGHTS

  • प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था प्रेमी 
  • पति ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया
  • पति ने दोनों की करवा दी शादी 
  • शादी को देखने के लिए लोगों की लग गई भीड़ 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nawada News bihar police Nawada Crime News nawada Police Bihar News
      
Advertisment