/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/06/lalu-yadav-news-54.jpg)
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि ब्लड टेस्ट कराने का टाइम हुआ है, इसलिए जा रहे हैं दिल्ली. दिल्ली में ही होता है. इसके बाद लौटकर आना है और बेंगलुरु जाना है. नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी करनी है. वो लोग कितनी भी तैयारी कर ले इस बार उन लोगों की वापसी नहीं होनी है. मेरे आने से बीजेपी की चिंता बढ़ चुकी है. वहीं, लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी पर चार्जशीट होने के सवाल पर कहा कि ऐसी कितनी चार्जशीट हुई है. हम लोग डरने वाले नहीं है.
यह भी पढ़ें : बेगूसराय में अपराधियों का बोलबाला, घर में घुसकर सीओ को मारा चाकू
दिल्ली से आने के बाद जाएंगे बेंगलुरु
आपको बता दें कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू यादव कुछ सप्ताह दिल्ली में ही रुके थे. इसके बाद वो पटना आ गए थे. 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी लालू शामिल हुए थे. बैठक के बात मीडिया से बात करत हुए लालू ने कहा था कि वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं. बुधवार को RJD के पना दिवस कार्यक्रम में भी लालू ने संबोधित किया था. उस दौरान भी वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव भाजपा को हराएंगे और नरेंद्र मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे. अब लालू यादव आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहां से हेल्थ चेकअप बाद वो फिर पटना आएंगे और उसके बाद बेंगलुरु जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए लालू यादव
- पीएम मोदी पर लालू यादव ने साधा निशाना
- नरेंद्र मोदी की विदाई तय, मेरे आने से बढ़ी BJP की चिंता-लालू
- तेजस्वी पर CBI के चार्जशीट दायर करने के मामले में बोले लालू
Source : News State Bihar Jharkhand