पुलिस से ही आरोपी करता था ठगी, झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर वसूलता था मोटी रकम

पुलिस से ही ठगी का काम कर रहा था वो भी सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों की पुलिस को उसने ठगने का काम किया है. हर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर वो मोटी रकम वसूलता था. गिरफ्तार आरोपी खुद को NRI बताता था.

पुलिस से ही ठगी का काम कर रहा था वो भी सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों की पुलिस को उसने ठगने का काम किया है. हर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर वो मोटी रकम वसूलता था. गिरफ्तार आरोपी खुद को NRI बताता था.

author-image
Rashmi Rani
New Update
fraud

पुलिस से ही ठगी( Photo Credit : फाइल फोटो )

गया जिले में पुलिस ने एक ऐसी आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस से ही ठगी का काम कर रहा था वो भी सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों की पुलिस को उसने ठगने का काम किया है. हर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर वो मोटी रकम वसूलता था. गिरफ्तार आरोपी खुद को NRI बताता था. गया पुलिस ने अब इस मामला का खुलासा किया है. वो गया में भी घूमने आया था और उसके बाद थाने में जाकर पैसे लूटने का मामला दर्ज कराया पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की जिसके बाद जो खुलासा हुआ उसे जान खुद पुलिस भी हैरान हो गई.  

Advertisment

आरोपी खुद को बताता था NRI 

दरअसल गया के सिविल लाइन थाना पुलिस ने खुद को NRI बताकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आरोपी सेबी डिसिल्वा को गिरफ्तार कर लिया है. गया SSP अशीष भारती ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खुद को नॉर्थ गोवा और बेल्जियम में जॉब करने की बात बताकर NRI बनकर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर मोटी रकम वसूलता था. पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने खुद का नाम सेबी डिसिलवा बताया है.

11 मार्च को गया आया था घूमने 

उन्होंने बताया कि गया के सिविल लाइन थाना में 12 मार्च को टोटो चालक पर पैसा लूटने का प्राथमिकी दर्ज कराने आरोपी थाने में आया था. वो 11 मार्च को गया घूमने गया था और हिंदी बोलने में अपने आपको असमर्थ बता रहा था. उसने पहले तो टोटो चालक को बताया की उसे यूरो करेंसी को भारतीय मुद्रा में बदलनी है. जिसके बाद टोटो चालक के द्वारा पिस्टल दिखाकर मोबाइल,लैपटॉप, 3100 यूरो लूट लिया गया. विदेशी नागरिक होने के कारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टेक्निकल सेल को मामले की जांच के लिए गया एसएसपी आशीष भारती ने निर्देश दे दिया था. 

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में कुत्तों का आतंक, एक साथ 150 लोगों को बनाया शिकार

कई राज्यों के थाने में कर चुका है ठगी 

जिसके बाद टेक्निकल सेल की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगी CCTV कैमरा का फुटेज को खंगाला, लेकिन उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. इसी तरह देश के कई राज्यों के थाने में जाकर उसने सामान छीनने जाने का आवेदन देकर पुलिसकर्मियों तथा आम नागरिकों से रुपए की ठगी कर लिया करता था. इस मामले में पिछले वर्ष सासाराम टाउन थाना में भी इसी तरह झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने के नाम पर पैसे की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था.

HIGHLIGHTS

  • झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोपी वसूलता था मोटी रकम 
  • आरोपी सेबी डिसिल्वा को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार  
  • थाने में जाकर आरोपी खुद को बताता था NRI 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Gaya News bihar police Gaya Crime News Gaya Police
      
Advertisment