मुजफ्फरपुर में कुत्तों का आतंक, एक साथ 150 लोगों को बनाया शिकार
आवारा कुत्तों के कारण ना जाने कितने लोगों की जान चली जाती है. गर्मी का मौसम आते ही एक बार फिर ये सिलसिला शुरू हो गया है. मुजफ्फरपुर में एक दिन में 150 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है.
आवारा कुत्तों के कारण ना जाने कितने लोगों की जान चली जाती है. गर्मी का मौसम आते ही एक बार फिर ये सिलसिला शुरू हो गया है. मुजफ्फरपुर में एक दिन में 150 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. जिससे अब लोगों में खौफ है. लोग इतने डर गए हैं कि अपने घर से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिले में लगातार आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ते जा रही है जो रास्ते पर आते जाते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब लोग अस्पताल में अपना इलाज करवाने पहुंचे.
Advertisment
150 लोगों को कुत्तों ने काटा
दरअसल, मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में 100 लोग एक साथ कुत्ते के काटने के कारण एंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने पहुंचे जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गई. इससे पहले की अगर बात करें तो ये आंकड़ा 40 से 50 के बीच ही होता था, लेकन बीते दिनों अचानक एक दिन में ये आंकड़ा 150 हो गया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी का इलाज कर उन्हें एंटी रेबीज का इंजेक्शन दे दिया है.
मौसम में बदलाव के कारण आक्रमक हो जाते हैं कुत्ते
घायल लोगों ने बताया की वो सभी सड़क पर जा रहे थे तब ही अचानक इन कुत्तों ने हमला कर दिया और काटकर जख्मी कर दिया. इस मामले में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि कुत्तों के शरीर का तापमान मौसम के तापमान से 5 डिग्री ज्यादा होता है. ऐसे में अचानक से तापमान में बढ़ोत्तरी होने से ये आक्रामक हो जाते हैं. वहीं, होली पर लोग कुत्तों को रंग लगा देते है उन्हें पत्थर मरते ही इससे भी वो आक्रमक हो जाते हैं. जिसके बाद वो लोगों पर हमला बोल देते हैं.
वहीं, इस घटना के बाद नगर निगम ने एक टीम बनाकर शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर ली है. नगर निगम के अनुसार पूरे इलाके में दो हजार से ज्यादा स्ट्रीट डॉग हैं. जिसके बाद जल्द ही आवारा कुत्तों पर लगाम लगाया जाएगा.
HIGHLIGHTS
150 लोगों को आवारा कुत्तों ने बनाया अपना शिकार
सदर अस्पताल में 100 लोग एक साथ रेबीज का इंजेक्शन लेने पहुंचे