छपरा में चोरों का आतंक, परिवार के लोगों की पिटाई कर ले भागे लाखों का सामान

8 चोरों ने एक एक कर दो घरों को निशाना बनाया, इस दौरान चोरों ने पहले परिवार वालों पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और फिर घर का कीमती समान और जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए.

8 चोरों ने एक एक कर दो घरों को निशाना बनाया, इस दौरान चोरों ने पहले परिवार वालों पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और फिर घर का कीमती समान और जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए.

author-image
Rashmi Rani
New Update
chor

चोरों का आतंक( Photo Credit : फाइल फोटो )

राज्य में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि अब अपराधी को किसी का भी डर नहीं है. कहने को तो पुलिस रात को गश्त करती है लेकिन उसके बाद भी चोर अपने मंसूब को अंजाम देते हैं. छपरा के मढ़ौरा  से एक ऐसा ही मामले सामने आया है जिसने बता दिया है कि अपराधी अब किस कदर बेलगाम हो गए हैं. जहां 8 चोरों ने मिलकर दो घरों को निशाना बनाया पहले तो घर के लोगों को बांध दिया गया और फिर लोहे की रॉड से उनकी पिटाई की गई. जिसके बाद सभी कीमती सामान और जेवर लूट कर फरार हो गए.  

8 चोरों ने दो घर को बनाया निशाना

Advertisment

घटना मढ़ौरा के गौरा बावन की है. जहां चोरों का आतंक देखने को मिला है. 8 चोरों ने एक एक कर दो घरों को निशाना बनाया, इस दौरान चोरों ने पहले परिवार वालों पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और फिर घर का कीमती समान और जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए. यहीं नहीं जाते - जाते चोरों ने सभी को ये धमकी भी दी की अगर किसी ने भी पुलिस को कुछ भी बताया तो फिर उनका अंजाम बुरा होगा. पूरी घटना रविवार की देर रात की है. 

यह भी पढ़ें : आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ SC में याचिका, 8 मई को होगी सुनवाई

घर के लोगों की कर दी पिटाई 

बताया जा रहा है कि चोरों ने सबसे पहले गौरा - तेजापुरवा मुख्य सड़क किनारे शिवकुमार राम के घर में प्रवेश किया और इस दौरान शिवकुमार राम के घर से समान लूट ली और जब उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो चोरों ने शिवकुमार राम पर पिस्टल तान दी और फिर रॉड से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया. यहीं नहीं उनकी बहन को भी चोरों ने नहीं छोड़ा उनकी भी पिटाई कर दी. जिसके बाद चोरों ने 350 मीटर दूरी पर दीपन राय के घर को निशाना बनाया. जहां चोरों ने अखिलेश कुमार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया और फिर पूरे परिवार को पीटकर घायल कर घर का सारा सामान लेकर भाग गए. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद गौरा ओपी पुलिस और मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. 

HIGHLIGHTS

  • 8 चोरों ने मिलकर दो घरों को बनाया निशाना 
  • चोरों ने घर के लोगों की लोहे की रॉड से कर दी पिटाई
  • पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Chapra News bihar police Chapra police Chapra Crime News
Advertisment