Bihar Politics: JJD के मंच से तेजप्रताप का सियासी ऐलान, तेजस्वी और लालू को लेकर भी की बयानबाजी, जानिए क्या कहा

Bihar Politics: JJD अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD के विलय, बंगाल-बिहार चुनाव और BJP को लेकर बड़े बयान दिए. आइए जानते हैं और क्या-क्या कहा?

Bihar Politics: JJD अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD के विलय, बंगाल-बिहार चुनाव और BJP को लेकर बड़े बयान दिए. आइए जानते हैं और क्या-क्या कहा?

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
tej pratap yadav

tej pratap yadav Photograph: (ANI)

Bihar Politics: जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े राजनीतिक बयान देकर बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. उन्होंने साफ कहा कि अगर तेजस्वी यादव चाहें तो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का विलय जनशक्ति जनता दल में कर सकते हैं. तेजप्रताप के इस बयान को मौजूदा राजनीतिक हालात में बड़ा संकेत माना जा रहा है.

Advertisment

लालू यादव को लेकर की टिप्पणी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजप्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव को लेकर भी अहम टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि लालू यादव की असली पार्टी जनशक्ति जनता दल है और यही वजह है कि वह भोज में शामिल होने आए थे. उनके इस बयान को RJD और JJD के रिश्तों से जोड़कर देखा जा रहा है.

BJP में आने पर तेजप्रताप यादव क्या बोले

BJP में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें MLC बनाया जाए या मुख्यमंत्री, यह फैसला सामने वाले लोग करें, लेकिन समय आने पर वह खुद भी बड़ा फैसला लेंगे. उन्होंने साफ किया कि राजनीति में हर विकल्प खुला हुआ है.

JJD बंगाल चुनाव लड़ेगी- तेजप्रताप 

तेजप्रताप यादव ने आगामी चुनावों को लेकर भी अपनी पार्टी की रणनीति सामने रखी. उन्होंने कहा कि JJD पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ेगी और ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इसके अलावा बिहार में होने वाले MLC चुनाव में भी उनकी पार्टी हिस्सा लेगी. इतना ही नहीं, दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी जनशक्ति जनता दल उम्मीदवार उतारेगी.

बिहार यात्रा पर निकलेगी जेजेडी

जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी जल्द ही पूरे बिहार की यात्रा पर निकलेगी. हालांकि यात्रा की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी. तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा कि इस यात्रा के जरिए पार्टी अपनी ताकत और संगठन को मजबूत करेगी.

तेजस्वी को लेकर क्या कहा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि वह उनका इंतजार रात 9 बजे तक करेंगे. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं कि आने वाले समय में बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: मकर संक्रांति पर गरमाई बिहार की राजनीति, तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए लालू यादव समेत कई दिग्गज

Bihar Tej pratap yadav
Advertisment