Bihar: मकर संक्रांति पर गरमाई बिहार की राजनीति, तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए लालू यादव समेत कई दिग्गज

Bihar: मकर संक्रांति पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस बार चर्चा के केंद्र में तेज प्रताप यादव का दही-चूड़ा भोज है, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेताओं को एक साथ न्योता दिया गया.

Bihar: मकर संक्रांति पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस बार चर्चा के केंद्र में तेज प्रताप यादव का दही-चूड़ा भोज है, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेताओं को एक साथ न्योता दिया गया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Makar-sankranti-feast-2026

Bihar: आज (14 जनवरी) मकर संक्रांति का पर्व है. हालांकि कुछ लोग यह त्योहार आज मना रहे हैं तो कुछ कल मनाएंगे, लेकिन बिहार में मकर संक्रांति आते ही सियासी माहौल अपने आप गरमा जाता है. खास तौर पर दही-चूड़ा भोज को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो जाती है. हर साल इस मौके पर किसी न किसी बड़े नेता के यहां दही-चूड़ा का आयोजन चर्चा में रहता है. ऐसे में इस बार मकर संक्रांति पर सबसे ज्यादा चर्चा लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर हो रही है. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पटना के 26 एम स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास पर भव्य दही-चूड़ा महाभोज का आयोजन किया है. खास बात यह है कि इस भोज में उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों खेमों के नेताओं को न्योता दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, दोनों उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी और अन्य को भी निमंत्रण दिया है. लालू यादव इस भोज में पहुंचे भी हैं.

Advertisment

इस भोज के सियासी मायने

आमतौर पर मकर संक्रांति पर लालू-राबड़ी आवास या मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होने वाला दही-चूड़ा भोज सुर्खियों में रहता था, लेकिन इस बार लालू प्रसाद यादव के यहां बड़े स्तर पर आयोजन नहीं दिख रहा है. इसके बजाय तेज प्रताप यादव का भोज बिहार की राजनीति के केंद्र में आ गया है. माना जा रहा है कि यह आयोजन सिर्फ त्योहार तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

तेज प्रताप ने इन दिग्गज नेताओं को किया आमंत्रित

तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज की मेहमानों की सूची भी सामने आई है, जिसमें सत्ता और विपक्ष के कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, पशुपति नाथ पारस, दिलीप कुमार जायसवाल, अशोक चौधरी, रामकृपाल यादव, मदन सहनी, लेसी सिंह, संतोष सुमन और बिहार विधानसभा व विधान परिषद के अध्यक्ष जैसे कई प्रमुख नेता शामिल हैं.

NDA-JDU ने भी भोज का किया आयोजन

मकर संक्रांति के मौके पर एनडीए और जेडीयू की ओर से भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. जेडीयू मंत्री रत्नेश सदा के दही-चूड़ा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस अवसर पर रत्नेश सदा ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया.


इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधायक श्याम रजक, विधायक शीला कुमारी, विधायक संतोष कुमार निराला, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव  मनीष कुमार वर्मा, पटना की महापौर सीता साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कुल मिलाकर, मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज एक बार फिर बिहार की राजनीति का अहम मंच बन गया है. 

यह भी पढ़ें- बिहार के बुजुर्गों को बड़ी राहत, अब घर बैठे होगी जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री, जानिए नई सुविधा

Bihar News Tej pratap yadav Makar Sankranti
Advertisment