/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/20/tejashwi-yadav-hd-pic-74.jpg)
तेजस्वी का विपक्ष को जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं. इसके साथ ही तेजस्वी जनता के बीच में जाकर लोकसभा चुनाव अभियान की भी शुरुआत करेंगे. बता दें कि तेजस्वी ने इस यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड से की. वहीं, तेजस्वी ने आरजेडी पर लग रहे आरोपों को लेकर भी बड़ी बात कह दी. बोलते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि आरजेडी एमवाई (MY) के समीकरण पर काम करता है, लेकिन असल में हमारी पार्टी सिर्फ एमवाई की पार्टी नहीं है बल्कि वे बाप (BAAP) की पार्टी है. अब आपको इसका मतलब समझना होगा और यहां बी का मतलब है बहुजन, ए का मतलब है अगड़ा, ए का मतलब है आधी आबादी और पी का मतलब है पुअर यानी गरीब की पार्टी.
यह भी पढ़ें- 'अपने परिवार की लूट यात्रा पर बोलेंगे तेजस्वी' - सम्राट चौधरी का तंज
आरजेडी MY पार्टी नहीं BAAP की पार्टी
आरजेडी वाले लोग A टू Z वाले लोग हैं तो यह एमवाई के साथ ही BAAP की पार्टी है. इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि हमलोग तोड़ने वाले लोग नहीं है, हमलोग जोड़ने वाले लोग है. हमलोग प्यार और एकता की बात करते हैं, लेकिन भाजपा वाले लोग तोड़ना चाहता है. आगे लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमें आपलोगों की ताकत चाहिए और अगर आप ताकत देंगे तो हम आपके लिए जान भी दे देंगे. हमने वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम 10 लाख नौकरी देंगे. 2020 में हमें साजिश के तहत हराया गया, जब हमने 2020 में कहा था कि हम 10 लाख नौकरी देंगे, तब नीतीश कुमार ने कहा था कि कहां से नौकरी देंगे. अपने बाप के घर से नौकरी देंगे. आपने 17 महीने जो ताकत दी, उसी में हमने अपना वादा पूरा किया. अबतक हमने 5 लाख नौकरियां दिलवाने का काम किया और हमने देशभर में यह रिकॉर्ड बनाया.
बीजेपी वाले लेंगे नीतीश की गारंटी?
इसके साथ ही नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि मोदी जी की गारंटी है. बीजेपी वाले बताए कि वह नीतीश जी की गारंटी लेंगे और बीजेपी इसकी गारंटी लेगा कि नीतीश जी फिर नहीं बदलेंगे. नीतीश जी एक साल में तीन बार पलटी मार चुके हैं. हमने बिहार में बड़ी लकीर खींच दी है. अब जो भी बात करेगा, वो नौकरी की ही बात करेगा, हमें कोई जल्दबाजी नहीं है. सत्ता में हम रहेंगे तो आपके लिए काम करेंगे और विपक्ष में रहेंगे तो जनता के लिए आवाजा उठाएंगे.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी का विपक्ष को जवाब
- आरजेडी MY पार्टी नहीं BAAP की पार्टी
- बीजेपी वाले लेंगे नीतीश की गारंटी?
Source : News State Bihar Jharkhand